प्रतियोगिता में पहली से छठी कक्षा के बच्चे ले सकते हैं हिस्सा
Advertisement
विजेताओं को मिलेंगे नकद पुरस्कार
प्रतियोगिता में पहली से छठी कक्षा के बच्चे ले सकते हैं हिस्सा रांची : एसआइपी अबेकस द्वारा कक्षा एक से छह के बच्चों के लिए मल्टी टैलेंट कांटेस्ट का अयोजन किया गया है, जो देश में अपनी तरह का पहला कांटेस्ट होगा़ इसमें सामान्य ज्ञान, गणित, अंगरेजी व चित्रांकन की प्रतियोगिता होगी़ प्रतिभागियों को तीन […]
रांची : एसआइपी अबेकस द्वारा कक्षा एक से छह के बच्चों के लिए मल्टी टैलेंट कांटेस्ट का अयोजन किया गया है, जो देश में अपनी तरह का पहला कांटेस्ट होगा़ इसमें सामान्य ज्ञान, गणित, अंगरेजी व चित्रांकन की प्रतियोगिता होगी़ प्रतिभागियों को तीन वर्ग-कैट-ए : कक्षा एक व दो, कैट-बी : कक्षा तीन व चार और कैट-सी: कक्षा पांच व छह में बांटा गया है़ तीनों वर्ग के स्टेट चैंपियन को दस हजार रुपये नगद, चैंपियन सर्टिफिकेट व ट्रॉफी, रनर अप को सात हजार रुपये, चैंपियन सर्टिफिकेट व ट्रॉफी तथा तीसरा स्थान पाने वाले को पांच रुपये नगद, चैंपियन सर्टिफिकेट व ट्रॉफी दी जायेगी़ उन स्कूलों को भी पुरस्कृत किया जायेगा, जिनके विद्यार्थी उल्लेखनीय प्रदर्शन करेंगे़
यह जानकारी सिप के रीजनल मैनेजर शुभोजीत मल्लिक, इकबाल सिंह होरा, सुजाता कौरा, अर्चना वर्मा व निरुपमा सिंह ने ग्रीन होराइजन में दी़ उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता दो राउंड में होगी़ पहला राउंड जुलाई व सितंबर में है़ यह एक घंटे की परीक्षा है, जिसमें चारों विषयों से 25-25 अंक के सवाल पूछे जायेंगे़
दूसरा राउंड रांची में दिसंबर में होगा, जिसमें प्रथम राउंड के विजेता हिस्सा लेंगे़ इंट्री फीस 100 रुपये रखी गयी है, जो पहले राउंड के लिए है़ दूसरा राउंड नि:शुल्क होगा़ इसमें झारखंड के 100 स्कूलों के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे़ अधिक जानकारी के लिए www.sipacademyindia.com या www.sipabacus.com पर लॉगइन कर सकते है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement