रांची : राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक जगजीत सिंह ने सभी सरकारी विद्यालयों के रसोइयों के खातों को आधार कार्ड से जोड़ने का निर्देश दिया है.
Advertisement
सरकारी स्कूल के रसोइयों के खातों को आधार कार्ड से जोड़ें : जगजीत
रांची : राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक जगजीत सिंह ने सभी सरकारी विद्यालयों के रसोइयों के खातों को आधार कार्ड से जोड़ने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा अधीक्षकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए शुक्रवार को श्री सिंह ने कहा कि सरकार अब रसोइयों के खाते में ही मध्याह्न भोजन से संबंधित राशि का […]
जिला शिक्षा अधीक्षकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए शुक्रवार को श्री सिंह ने कहा कि सरकार अब रसोइयों के खाते में ही मध्याह्न भोजन से संबंधित राशि का भुगतान करेगी. इसके लिए रसोइया और उनके आधार कार्ड को बैंक खातों से जोड़ना अनिवार्य किया गया है. उन्होंने सभी स्कूलों को रसोई गैस और चूल्हा खरीदने तथा
विद्यालयों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए कोयले व लकड़ी पर बननेवाले मध्याह्न भोजन की प्रणाली को कम करने का निर्देश दिया. जिला शिक्षा अधीक्षक रांची शिवेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में 5200 रसोइया हैं, जिसमें से 4900 के पास आधार कार्ड है. 3500 आधार कार्ड युक्त रसोइयों के बैंक खातों को सीडिंग के लिए भेजा गया है, ताकि डीबीटी का लाभ उनसे मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement