रांची: राज्य भर के रजिस्ट्री अॉफिस के कंप्यूटर से जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेज गायब हो जाने के मामले में को विभाग ने गंभीरता से लिया है. वर्ष 2008 से लेकर जून 2016 तक के डीड गायब हैं.
आइजी रजिस्ट्रेशन बाल मुकुंद झा ने गुरुवार को जैप आइटी के सीइओ से मुलाकात की और उनसे इस दिशा में तत्काल कार्रवाई करने को कहा. श्री झा ने बताया कि जैप आइटी को इस संबंध में लगातार निर्देश दिये जा रहे थे. जल्द से जल्द बैक अप लाने को कहा गया है. उम्मीद है कि जल्द ही बैक-अप मिल जायेगा. इस पर सब कोई लगे हुए हैं. इसका काम जैप आइटी के माध्यम से हो रहा है. एनआइसी इसका काम नहीं कर रही है. इधर, इस मामले में मंत्री के स्तर पर भी जानकारी ली गयी है. साथ ही मंत्री ने संबंधित अफसरों को आवश्यक निर्देश दिया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव केके सोन ने भी जल्द बैक-अप लाने को कहा है.
सरकार बताये, कैसे तैयार करेगी बैकअप
झारखंड में जमीन के आठ साल के दस्तावेज कंप्यूटर से नष्ट होने से संबंधित खबर प्रभात खबर में छपने के बाद प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने सरकार से जवाब मांगा है. खबर का हवाला देते हुए श्री सोरेन ने कहा कि एक ओर सरकार जमीन अधिग्रहण के लिए कानून में छेड़छाड़ कर रही है, दूसरी ओर जो जमीन है, उसके भी दस्तावेज नष्ट हो रहे है़ं सरकार इसका बैकअप कैसे तैयार करेगी, बताना चाहिए?