विशिष्ट अतिथि राज्य के खाद्य व आपूर्ति मंत्री सरयू राय होंगे. आइएचडी के निदेशक डॉ हरिश्वर दयाल ने बताया कि 31 जुलाई तक विभिन्न सत्रों में लगभग 100 वक्ता अपनी बातें रखेंगे. इस आयोजन में सिदो-कान्हू मुरमू विवि, रांची विवि व प्रभात खबर सहयोग कर रहा है.
इस कार्यक्रम में राज्य के विकास में ग्राम, अरबन, महिला शक्ति, जनजातीय, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई, प्राकृतिक संसाधन, लाइवीहुड, कृषि, रोजगार, खाद्यान्न, सामाजिक पॉलिस, खाद्य सुरक्षा, कुपोषण आदि पर चर्चा होगी. कई विद्वानों द्वारा रिसर्च पेपर भी प्रस्तुत किये जायेंगे. इस कार्यक्रम में प्रो अभिजीत सेन, प्रो एसआर हासिम, डॉ महेंद्र देव, प्रो अमिताभ कुंडू, डॉ मैयत्री दास, डॉ शैबाल गुप्ता, डॉ सारथी आचार्य, डॉ वी गायत्री, बिवेक देवरॉय जैसे अपने-अपने विषय के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे. कई अधिकारी भी रहेंगे.