Advertisement
कांग्रेस विधायक बिट्टू सिंह की सुरक्षा बढ़ी
रांची: पुलिस ने पांकी के कांग्रेस विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी है. उन्हें पलामू जिला बल से चार जवान अंगरक्षक के रूप में और हाउस गार्ड के रूप में 1/4 (पांच जवान) के बल उपलब्ध कराये गये हैं. विभाग ने जैप के छह जवानों की भी तैनाती की है. खतरे […]
रांची: पुलिस ने पांकी के कांग्रेस विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी है. उन्हें पलामू जिला बल से चार जवान अंगरक्षक के रूप में और हाउस गार्ड के रूप में 1/4 (पांच जवान) के बल उपलब्ध कराये गये हैं. विभाग ने जैप के छह जवानों की भी तैनाती की है. खतरे की आशंका के मद्देनजर उन्हें जैप के जवान उपलब्ध कराये गये हैं. िबट्टू िसंह की सुरक्षा में वृद्धि राज्यसभा चुनाव के बाद की गयी है.
राज्यसभा चुनाव में मतदान नहीं किया था : बिट्टू सिंह ने राज्यसभा चुनाव में मतदान नहीं किया था. इसे लेकर कांग्रेस नेतृत्व ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा था. उन्होंने पार्टी नेतृत्व को बताया था कि पांकी िवस उपचुनाव के दौरान नक्सली से बात करने के आरोप में पुलिस उन्हें खोज रही थी. इस कारण वह वोट देने नहीं पहुंच सके.
खोज रही थी पुलिस
पांकी विस उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने 27 मई को शपथ ली थी. तीन जून को पलामू के सदर, तरहसी व मनातू थाना की पुलिस उनकी तलाश में मेदिनीनगर के बेलवाटिका स्थित घर पर गयी थी. नौ जून को भी पुलिस उनके घर पर गयी थी. 11 जून को पलामू पुलिस रांची भी आयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement