17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घंटे भर की बारिश में कई इलाके बन गये तालाब

रांची: राजधानी में मंगलवार को मॉनसून के बादल जम कर बरसे. बारिश दोपहर एक बजे से शुरू हुई, जाे रुक-रुक कर दोपहर तीन बजे तक लगातार जारी रही. बारिश थमी तो अचानक सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ा, लेकिन सड़कों पर जगह-जगह हुए जलजमाव ने लोगों के लिए नयी परेशानी खड़ी कर दी. इस एक […]

रांची: राजधानी में मंगलवार को मॉनसून के बादल जम कर बरसे. बारिश दोपहर एक बजे से शुरू हुई, जाे रुक-रुक कर दोपहर तीन बजे तक लगातार जारी रही. बारिश थमी तो अचानक सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ा, लेकिन सड़कों पर जगह-जगह हुए जलजमाव ने लोगों के लिए नयी परेशानी खड़ी कर दी. इस एक घंटे के बारिश में शहर के सड़कों पर जगह-जगह घुटने भर पानी जमा हो गया.
इस जोरदार बारिश ने राजधानी की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था पोल खोल दी. शहर की कई सड़कों पर जलजमाव का रौद्र रूप दिखा. वहीं कई मोहल्ले तालाब में तब्दील हो गये थे. पथ निर्माण विभाग द्वारा इस वर्ष 130 करोड़ की लागत से शहर के विभिन्न हिस्सों में चौड़ी-चौड़ी नालियां बनायी गयी हैं. फिलहाल, ये नालियां कचरे से पूरी तरह से पैक हो गयी हैं. नतीजतन, बारिश का पानी सड़कों पर आ जाता है.
दीवार गिरी, एक घायल : बारिश की वजह से वार्ड नंबर 18 के नाजिर अली लेन में एक मकान का छज्जा व दीवार गिर गयी. हादसे में एक व्यक्ति के पैर में चोट आयी है.
रांची में 29.3 मिमी बारिश : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रांची में 29.3 मिमी बारिश हुई, जबिक जमशेदपुर में 18.7 और डालटेनगंज में करीब 26.7 मिमी बारिश दर्ज की गयी. विभाग ने कहा है कि 27 से 28 जुलाई को झारखंड के अधिकांश स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण औसत बारिश सामान्य के करीब पहुंच गयी है. जून से लेकर अब तक राज्य में औसतन करीब 400 मिमी के आसपास बारिश हो गयी है.
यह थी शहर की हालत : कांटाटोली स्थित वाइएमसीए आॅफिस के समीप, विधानसभा स्थित विधायक आवास में, चडरी स्थित ली लैक होटल के समीप, पुलिस निगम कार्यालय के समीप, जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप, गोपाल कॉम्प्लेक्स के समीप, मेन रोड डेली मार्केट के समीप, बिहार क्लब गली, हलधर प्रेस गली, नउवा टोली, किशोरगंज सहित मधुकम आदि मोहल्ले बारिश के पानी से तालाब में तब्दील हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें