झारखंड राज्य अनुबंध कर्मचारी महासंघ के विधानसभा घेराव के आह्वान पर एहतियात के तौर पर प्रशासन ने गेट बंद कर दिया. इस वजह से एचइसी, सेक्टर-2 व सेक्टर-3 से मेन रोड आनेवाले लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं धुर्वा, प्रोजेक्ट बिल्डिंग, विधानसभा और यहां की काॅलोनियों में जानेवालों को भी लंबी दूरी तय करनी पड़ी. महासंघ के बैनर तले मनरेगा कर्मचारी संघ, एनआरएचएम कर्मचारी संघ, समावेशी रिसोर्स शिक्षक संघ, जेइपीसी कर्मचारी संघ, पारा शिक्षक संघ समेत अन्य संगठनों के लोगों ने सुबह से ही बिरसा चौक गेट के समक्ष घेराबंदी शुरू कर दी थी.
संघ के लोगों ने पहले जुलूस निकाला, फिर 11.30 बजे गेट के समक्ष धरना पर बैठ गये. धरना देने आये संघ सदस्यों ने बेतरतीब तरीके से एयरपोर्ट से सटी दीवार व बिरसा चौक से हिनू की तरफ जानेवाली सड़क के दोनों ओर वाहन खड़े कर दिये. खूंटी रोड में भी सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी थी. इससे सेक्रेड हर्ट, टेंडर हर्ट, ब्रिजफोर्ड स्कूल समेत धुर्वा के संत थॉमस स्कूल, सेल सेटेलाइट काॅलोनी स्थित डीपीएस स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, कैराली स्कूल व विवेकानंद विद्या मंदिर के बच्चों को घर पहुंचने में दिक्कत हुई.बिरसा चौक गेट के बंद रहने से एयरपोर्ट और हटिया रेलवे स्टेशन जानेवाले यात्रियों को भी परेशानी हुई.