17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदालत की भी नहीं सुनती रांची की पुलिस

रांची: निचली अदालत ने लोअर बाजार के थाना प्रभारी को अदालत में सशरीर उपस्थित होकर जवाब देने का निर्देश दिया है. निचली अदालतों द्वारा भेजे गये शिकायतवाद पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की वजह से थाना प्रभारी को अदालत में हाजिर होने और जवाब देने के लिए कहा गया है. न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार शर्मा […]

रांची: निचली अदालत ने लोअर बाजार के थाना प्रभारी को अदालत में सशरीर उपस्थित होकर जवाब देने का निर्देश दिया है. निचली अदालतों द्वारा भेजे गये शिकायतवाद पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की वजह से थाना प्रभारी को अदालत में हाजिर होने और जवाब देने के लिए कहा गया है. न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने थाना प्रभारी को अदालत में पक्ष रखने के लिए 10 दिन का समय दिया है.

अदालत की ओर से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि थाने को भेजे गये शिकायतवाद पर प्राथमिकी दर्ज करने व इससे संबंधित सूचना अदालत को नहीं दी गयी है. अदालत की तरफ से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भेजे गये शिकायतवाद की याचिकाएं लंबे अरसे से थाने में पड़ी हुई हैं. अदालत ने अपने पत्र में थाना प्रभारी को एक सूची भी भेजी है, इसमें वर्ष 2012 से 2016 की अवधि में भेजे गये शिकायतवादों का ब्योरा है, जिस पर एफआइआर दर्ज कर अदालत को सूचित नहीं किया गया है.
सैकड़ों शिकायतवादों पर नहीं हुई है एफआइआर : न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार शर्मा द्वारा लोअर बाजार थाने को भेजी गयी सूची केवल एक अदालत से संबंधित है. शिकायतवाद याचिकाएं अन्य न्यायिक दंडाधिकारियों की अदालतों में भी दायर की जाती हैं. बताया जाता है कि अन्य न्यायिक दंडाधिकारियों की अदालत से भी सैकड़ों की संख्या में मामले विभिन्न थानों को भेजे जा चुके हैं, पर उन मामलों पर प्राथमिकी दर्ज कर संबंधित न्यायालयों को इसकी सूचना नहीं दी गयी है.
आदेश के बाद भी नहीं हुई इन मामलों में कार्रवाई
मामला
सी 6676/ 12
सी 660/ 12
सी 2106/ 12
सी 1943/ 12
सी 2305/ 12
सी 942/ 12
सी 2303/ 13
सी 661/ 13
सी 369/ 13
सी 2752/ 13
सी 1577/ 13
सी 1937/ 13
सी 1915/ 13
सी 3060/ 13
सी 1498/ 14
सी 1564/ 14
सी 2098/ 14
सी 2560/ 14
सी 2855/ 14
सी 3130/ 14
सी 411/ 14
सी 2662/ 14
सी 2169/ 15
सी 2311/ 15
सी 2589/ 15
सी 5691/ 15
सी 2476/ 15
सी 458/ 15
सी 598/ 15
सी 307/ 15
सी 2632/ 15
सी 408/ 16
सी 293/ 16
सी 638/ 16
सी 227/ 16
सी 1184/ 16
सी 866/ 16
सी 856/ 16
सी 1129/ 16
सी 618/ 16
सी 619/ 16

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें