Advertisement
बिरसा चौक पर रजाई-तोसक की दुकान जल कर राख
रांची : बिरसा चौक के समीप रजाई-तोसक की दुकान ‘एस दारा सिंह एंड कंपनी ‘ में बुधवार सुबह 7.45 बजेे आग लग गयी. हादसे में दुकान के ज्यादातर सामान जल कर राख हो गये. इसमें रजाई, तोसक, तकिया, रूई और कपड़े शामिल थे. घटना की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है. जैसे ही दुकान […]
रांची : बिरसा चौक के समीप रजाई-तोसक की दुकान ‘एस दारा सिंह एंड कंपनी ‘ में बुधवार सुबह 7.45 बजेे आग लग गयी. हादसे में दुकान के ज्यादातर सामान जल कर राख हो गये. इसमें रजाई, तोसक, तकिया, रूई और कपड़े शामिल थे. घटना की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है.
जैसे ही दुकान में आग लगी, स्थानीय सब्जी विक्रेताअों ने तत्काल उसे बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. आसपास के घरों से पानी ला-लाकर आग पर फेंका जा रहा था, लेकिन आग काबू में नहीं आ रही थी, क्योंकि आग की लपटों और धुएं की वजह से काफी परेशानी हो रही थी. उधर, घटना की सूचना अग्निशमन दस्ते को दी गयी. स्थानीय लोगों का आरोप था कि सूचना के बावजूद अग्निशमन का दस्ता एक घंटा देरी से पहुंचा. इस वजह से दुकान का काफी सामान जलकर राख हो गया था. उनके आने के बाद ही आग पूरी तरह बुझाया जा सका.
नहीं कराया था बीमा : दुकान के संचालक सरदार सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना उन्हें आसपास के दुकानदारों ने फोन पर दी. जब तक वे मौके पर पहुंचते तब तक सबकुछ जल कर राख हो चुका था. उन्होंने दावा किया कि हादसे में उन्हें लगभग बीस लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि उनके दुकान का बीमा नहीं था. उन्होंने कहा कि दुकान परिसर के उपर उनका बेटा सहित अन्य परिवार रहता है. उधर अग्निश्मन दस्ते के कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से घटना की सूचना मिली थी. जैसे
ही सूचना मिली वे लोग मौके पर पहुंच गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement