11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलीकांड की प्राथमिकी के तथ्य सच्चाई से अलग

धनबाद में चालक को गोली मारने और इंस्पेक्टर उमेश कच्छप की मौत का मामला रांची : धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर 13-14 जून की रात ट्रक चालक को गोली मारने की घटना को लेकर तोपचांची थाना में प्राथमिकी (कांड संख्या-98/20116) दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी हरिहरपुर थाना के तत्कालीन प्रभारी संतोष […]

धनबाद में चालक को गोली मारने और इंस्पेक्टर उमेश कच्छप की मौत का मामला
रांची : धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर 13-14 जून की रात ट्रक चालक को गोली मारने की घटना को लेकर तोपचांची थाना में प्राथमिकी (कांड संख्या-98/20116) दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी हरिहरपुर थाना के तत्कालीन प्रभारी संतोष रजक के आवेदन पर दर्ज की गयी है.
कैबिनेट सचिव एसएस मीणा और एडीजी, सीआइडी अजय कुमार सिंह की जांच में आये तथ्य, प्राथमिकी के तथ्य से बिल्कुल अलग हैं. इसके आधार पर ही जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि डीएसपी मजरुल होदा और दारोगा संतोष रजक ने तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर प्राथमिकी दर्ज करायी. तोपचांची थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए धनबाद के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दबाव बनाया था.
सबकुछ जानने के बाद भी एसएसपी ने ली बधाई : बाघमारा के तत्कालीन एसडीपीओ मनजरुल होदा ने जांच कमेटी को दिये लिखित पक्ष में लिखा है कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी दूरभाष पर वरीय पदाधिकारियों को समय-समय पर दी जाती रही थी. इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने अपने बयान में कहा है कि 13-14 जून की रात की घटना की जानकारी देने के लिए वह व अन्य पदाधिकारी 14 जून की सुबह एसएसपी के आवास पर गये थे.
इसके आधार पर जांच कमेटी इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि घटना से संबंधित सूचनाएं एसएसपी को थी और उनके द्वारा घटना की पल-पल निगरानी रखी जा रही थी. यहां उल्लेखनीय है कि 14 जून को सुबह 9.48 बजे एसएसपी सुरेंद्र झा ने सीनियर पुलिस अफसरों के व्हाट्सएप ग्रुप पर डीजीपी को सूचना दी थी कि रात में जीटी रोड पर पुलिस और बूचड़ के बीच मुठभेड़ हुई. एक बूचड़ को गोली लगी है, उसे अस्पताल पहुंचा दिया दिया गया है. उसके दो साथियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. इस सूचना पर डीजीपी ने दिन के 11.11 बजे लिखा था : ब्रेव टीम, धनबाद (धनबाद की बहादुर टीम). इसके जवाब में धनबाद के एसएसपी ने लिखा- थैंक्यू वेरी मच सर.
उमेश कच्छप को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च
रांची. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद व अन्य संगठनों ने स्व उमेश कच्छप को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक कैंडल मार्च निकाला़
इसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष डॉ बिरसा उरांव, महानगर अध्यक्ष प्रभाकर नाग व महिला अध्यक्ष निरंजना हेरेंज टोप्पो ने किया़ इस मौके पर सरकार से मांग की गयी कि मामले की सीबीआइ जांच करायी जाये, दोषियों को कड़ी सजा मिले़ सरकार उमेश कच्छप को शहीद का दर्जा दे़ उनके बच्चों को सरकारी खर्च पर अच्छे शिक्षण संस्थानों में नि:शुल्क शिक्षा दिलायी जाये़ जीटी रोड पर पुलिस द्वारा अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगे़ सरकार उमेश कच्छप के परिजनों के साथ वादाखिलाफी न करे़
सदस्यों ने कहा कि यदि उमेश कच्छप को न्याय नहीं मिला, तो सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलायेंगे़ इस मार्च में परिषद के शिवा कच्छप, संतोष तिर्की, चंपा कुजूर, लाला महली, सघन उरांव, गीता लकड़ा, पुतुल तिर्की, झालो मुंडा, करमी मुंडा, नारायण उरांव, संजय लोहरा, उर्मिला लिंडा, रीना किस्पोट्टा, मीना कच्छप व अन्य शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें