रांची : राजधानी रांची से करीब 12 किमी दूर रातू प्रखंड के काठीटांड़ में आज 10 लाख रुपये की लूट हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लूट इलाहाबाद बैंक के अधिकारी से हुई है जो लालपुर ब्रांच से पैसा लेकर उमेडंडा ब्रांच जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि अपराधी मोटर साइकल से आए और गाड़ी को रोका. गाड़ी रुकने के बाद उन्होंने ड्राइवर और अधिकारी को पिस्तौल के बल पर अपने कब्जे में लिया और पैसे लूटकर फरार हो गए, जिस जगह यह वारादत हुई वह रातू थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर है. इस संबंध में पुलिस ने कहा कि फिलहाल जांच जारी है अपराधियों का पता जल्द ही लगा लिया जाएगा.