23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता के लिए मजबूत करें कम्यूनिकेशन स्किल

ऑनलाइनकरियरकाउंसलिंग रांची. प्रभात खबर कार्यालय में रविवार को ऑनलाइन करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान 20 एसएसबी के भूतपूर्व वरीय मनोवैज्ञानिक कर्नल आरए प्रसाद तथा बीआइटी मेसरा के होटल प्रबंधन विभाग के व्याख्याता निशिकांत कुमार ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. कर्नल आरए प्रसाद ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग […]

ऑनलाइनकरियरकाउंसलिंग
रांची. प्रभात खबर कार्यालय में रविवार को ऑनलाइन करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान 20 एसएसबी के भूतपूर्व वरीय मनोवैज्ञानिक कर्नल आरए प्रसाद तथा बीआइटी मेसरा के होटल प्रबंधन विभाग के व्याख्याता निशिकांत कुमार ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. कर्नल आरए प्रसाद ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एनडीए 2016 प्रथम व सीडीएस 2016 प्रथम की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का एसएसबी साक्षात्कार अगस्त माह से प्रारंभ हो रहा है.
अत: एसएसबी टेस्ट के तीनों तकनीक मनोवैज्ञानिक टेस्ट, व्यक्तिगत साक्षात्कार व ग्रुप टेस्ट की अच्छी तरह से तैयारी करना प्रारंभ कर दें. इन जांच परीक्षाओं में परीक्षार्थी के सकारात्मक विचार, व्यावहारिक बुद्धि, सहयोग की भावना व आत्मविश्वास का सूक्ष्मता से मूल्यांकन किया जाता है.
मजबूत कम्यूनिकेशन स्किल व देश-विदेश की समसामयिक घटनाओं की जानकारी व्यक्तिगत साक्षात्कार में सफलता दिलाने में काफी मदद करता है. निशिकांत कुमार ने बताया कि 12वीं पास विद्यार्थी होटल तथा पर्यटन उद्योग में भी ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर बेहतर रोजगार हासिल कर सकते हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल्स के विभिन्न केंद्रों व इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी पर्यटन तथा होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए सर्वश्रेष्ठ केंद्र माने जाते हैं.
इसके अलावा बीआइटी मेसरा में चार वर्षीय होटल प्रबंधन में पाठ्यक्रम मौजूद है. 19 जुलाई को यहां पर ऑन स्पॉट एडमिशन होगा, जहां दो घंटे की प्रतियोगिता परीक्षा के बाद सफल परीक्षार्थी नामांकन ले सकेंगे. इस परीक्षा में अंगरेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, सामान्य ज्ञान व होटल तथा पर्यटन उद्योग के क्षेत्र से प्रश्न होंगे. फॉर्म बीआइटी के www.bitmesra.ac.in वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा होटल प्रबंधन विभाग से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें