Advertisement
88 डिसमिल जमीन के लिए की हत्या
रांची : नगड़ी थाना क्षेत्र के जमीन कारोबारी मनोज कुमार मुंडा की हत्या पंचानंद साहू ने की है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुदांग की 88 डिसमिल जमीन को लेकर मनोज से उसका विवाद चल रहा था. इसीलिए उसने मनोज की हत्या कर दी. पंचानंद साहू भी जमीन कारोबारी है और पुदांग के […]
रांची : नगड़ी थाना क्षेत्र के जमीन कारोबारी मनोज कुमार मुंडा की हत्या पंचानंद साहू ने की है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुदांग की 88 डिसमिल जमीन को लेकर मनोज से उसका विवाद चल रहा था. इसीलिए उसने मनोज की हत्या कर दी. पंचानंद साहू भी जमीन कारोबारी है और पुदांग के लोहरा टोली का निवासी है. यह जानकारी रविवार शाम ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा ने अपने कार्यकाल में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि पंचानंद ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने मनोज को फोन कर बुलाया और गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. उसने पुलिस को बताया, अगर मैं मनोज को नहीं मारता, तो वह मुझे मरवा देता. हत्याकांड में बोकारो निवासी किशन बाउरी ने उसका साथ दिया है. पंचानंद की निशानदेही पर पुलिस ने पुदांग स्थित चंदलकाटा नदी के किनारे से हत्या में प्रयुक्त दो देसी पिस्तौल बरामद कर लीं. इसके अलावा नाइन एमएम गोली का एक खोखा, दो गोलियां और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी हैं.
परिजनों ने जतायी थी जमीन विवाद की आशंका : ग्रामीण एसपी ने बताया कि जमीन को लेकर कुछ लोगों से मनोज का विवाद चल रहा था. आशंका के तहत परिजनों ने उन लोगों पर केस भी दर्ज कराया था. इसके बाद डीएसपी मुख्यालय-दो, संदीप गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम में नगड़ी थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह, नगड़ी थाना में पदस्थापित दारोगा शिव पुकार सिंह और जमादार ऐजाज अहमद खान शामिल थे. जांच के दौरान मनोज हत्याकांड में पुलिस को पंचानंद साहू की संलिप्तता की जानकारी मिली. रविवार सुबह पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
ये है मामला
लालगुटवा पंचायत के मेरंगे सोरेंगे निवासी मनोज कुमार मुंडा आठ जुलाई की रात ही घर से बाहर निकला था. उसी रात उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. उसका शव नौ जुलाई को सपारोम तालाब के पास मिला था. मनोज पूर्व में मुखिया का चुनाव लड़ चुका था. जमीन के कारोबार के अलावा उसकी किराना की एक दुकान भी है. उसकी हत्या के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क भी जाम की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement