विनोद उरांव सहित तीन अपराधी गिरफ्तार, दो हथियार व एक लावारिस मोटरसाइकिल बरामद
कसपुर पहाड़ टोली में अपहरणकर्ताअों के होने की सूचना मिली थी
रांची/ लोहरदगा : गोंदा थाना के व्यवसायी कुशल जैन के चार अपहरणकर्ताओं को लोहरदगा पुलिस ने भंडरा थाना क्षेत्र के कसपुर पहाड़ टोली से गिरफ्तार किया. एसपी कार्तिक एस ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि व्यवसायी के अपहरणकर्ता कसपुर पहाड़ टोली में छिपे हुए हैं. एसपी कार्तिक एस ने तत्काल भंडरा थाना प्रभारी जयप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित कर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. गठित टीम में गोंदा थाना के कर्मियों को भी शामिल किया गया था. गठित टीम द्वारा कसपुर पहाड़ टोली में छापामारी की गयी. इसमें कसपुर पहाड़ टोली निवासी विनोद उरांव सहित अन्य तीन अपराधी गिरफ्तार किये गये.
अपराधी विनोद उरांव के घर से दो हथियार तथा एक लावारिस मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी. विनोद उरांव को लोहरदगा पुलिस अपने साथ ले आयी, जबकि तीन अन्य अपराधियों को गोंदा पुलिस अपने साथ गोंदा थाना ले गयी. अपराधी विनोद उरांव पर भंडरा थाना में मामला दर्ज है.
गिरफ्तार अपराधी विनोद उरांव ने एसपी को बताया कि अपहरण कांड में छह अपराधी शामिल थे. छापामारी दल में थाना प्रभारी भंडरा जयप्रकाश, दारोगा सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सेन्हा थाना प्रभारी जगरनाथ उरांव, जमादार रामकुमार टाना भगत, गोंदा थाना के पुलिस पदाधिकारी नवल किशोर तिवारी, मंगरू राम तथा सशस्त्र बल शामिल थे. मौके एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा, थाना प्रभारी जयप्रकाश राम मौजूद थे.