18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेलीनॉर की 4जी सेवा शुरू

राजेश कुमार रांची : मोबाइल धारकों के लिए अच्छी खबर है. मोबाइल ऑपरेटर कंपनी टेलीनॉर ने रांची में अपनी 4जी सेवाएं गुरुवार से शुरू कर दी हैं. अब पुराने व नये ग्राहक टेलीनॉर के माध्यम से 4जी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. अभी इसका लाभ केवल रांची में मिलेगा. कंपनी की 4जी सेवाएं लखनऊ,आणंद, […]

राजेश कुमार
रांची : मोबाइल धारकों के लिए अच्छी खबर है. मोबाइल ऑपरेटर कंपनी टेलीनॉर ने रांची में अपनी 4जी सेवाएं गुरुवार से शुरू कर दी हैं. अब पुराने व नये ग्राहक टेलीनॉर के माध्यम से 4जी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. अभी इसका लाभ केवल रांची में मिलेगा. कंपनी की 4जी सेवाएं लखनऊ,आणंद, आगरा, अमरावती, विशाखापटनम व वाराणसी में पहले से ही शुरू है.
पुराने ग्राहकों को अपग्रेड कराना होगा सिम : इस सेवा का लाभ लेने के लिए पुराने ग्राहकों को अपने सिम को 4जी में अपग्रेड कराना होगा. इसके लिए किसी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जायेगा. अपग्रेड के लिए ग्राहकों को टेलीनॉर स्टोर में जाकर स्टोर के प्रतिनिधि से नया सिम लेना होगा. वहीं नये ग्राहक सिम लेकर इसका लाभ ले सकेंगे. 4जी सेवाओं का लाभ लेने के लिए 4जी हैंडसेट जरूरी है. अभी रांची में रिलायंस जियो चुनिंदा ग्राहकों को 4जी सेवाएं दे रही हैं. संभावना है कि अक्तूबर या इसके पूर्व एयरटेल की भी 4जी सेवाएं शुरू हो जायेंगी़
कराना होगा रीचार्ज : टेलीनॉर के ग्राहकों के लिए 4जी का अलग-अलग प्लान लाया गया है. 11 रुपये में 100 एमबी डाटा और वैधता एक दिन के लिए है. यह 4जी ट्रायल पैक है. वहीं 149 रुपये के रीचार्ज वाउचर में एक जीबी 4जी इंटरनेट डाटा और 249 रुपये में दो जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है. इसकी वैधता क्रमश: 28-28 दिनों की है. इसके अलावा इससे लोकल और एसटीडी कॉल भी सस्ता होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें