जमशेदपुर/रांची: झारखंड आंदोलनकारी परिवार के सदस्य सह पूर्व डिप्टी सीएम सुधीर महतो का शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ बिष्टुपुर पार्वती घाट में अंतिम संस्कार होगा. उनका पार्थिव शरीर पूर्वाह्न् 11 बजे से अपराह्न् एक बजे तक उलियान स्थित मैदान में दर्शनार्थ रखा जायेगा.
अंतिम संस्कार में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन समेत सभी मंत्रियों, पूर्व मुख्यमंत्रीअर्जुनमुंडा, पार्टी व विभिन्न दलों के सांसदों, विधायकों समेत पूरे राज्य से हजारों लोग शामिल हो सकते हैं. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों के भारी दबाव के बाद सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो ने शवयात्र को चांडिल तक ले जाने पर सहमति जता दी. बहरागोड़ा विधायक विद्युत वरण महतो ने बताया कि उनके छोटे भाई का बेटा मुखागिA देगा. इससे पूर्व बंदूकों की सलामी भी दी जायेगी. ज्ञात हो कि सुधीर महतो का निधन बुधवार की रात हार्ट अटैक से हो गयी थी.
झारखंड की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति : सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गुरुवार को दुमका दौरा रद्द करते हुए शोक संदेश में कहा कि सुधीर महतो का आकस्मिक निधन झारखंड की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. इस राज्य के नौजवानों को राज्य के प्रति समर्पित होने के आह्वान को आगे बढ़ाते हुए अपने अग्रज शहीद निर्मल महतो के सपनों को साकार करने का उन्होंने हर संभव पूरा प्रयास किया. उनका पूरा जीवन काल राज्य के प्रति समर्पित रहा. इधर, सरकार ने राजकीय सम्मान के साथ सुधीर महतो का अंतिम संस्कार करने का आदेश दिया है. इससे संबंधित आदेश उपायुक्त को भेज दिया गया है.