21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी शिक्षकों को नहीं दी जा सकती मनपसंद पोस्टिंग : मंत्री

रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा है कि सभी शिक्षक को मनपसंद पोस्टिंग नहीं दी जा सकती. सभी शिक्षक अगर शहरी क्षेत्र के स्कूल में ही पदस्थापित होंगे, तो ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पठन-पाठन का काम कैसे होगा. शिक्षा मंत्री बुधवार को जनता दरबार के बाद […]

रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा है कि सभी शिक्षक को मनपसंद पोस्टिंग नहीं दी जा सकती. सभी शिक्षक अगर शहरी क्षेत्र के स्कूल में ही पदस्थापित होंगे, तो ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पठन-पाठन का काम कैसे होगा. शिक्षा मंत्री बुधवार को जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थीं.
जनता दरबार में कुछ शिक्षक अपने स्थानांतरण का आवेदन लेकर आये थे. शिक्षक ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल से शहरी क्षेत्र के स्कूल में अपना पदस्थापन चाहते थे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जब तक नियुक्ति नहीं होती है, लोग चाहते हैं कि उनकी नियुक्ति हो जाये. नियुक्ति हो जाने के बाद मनपसंद जगह पर पदस्थापन चाहते हैं.
सभी को मनपसंद पोस्टिंग नहीं दी जा सकती. जो शिक्षक जहां हैं, वहां बेहतर करे. चरणबद्ध तरीके से ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षकों को शहर तथा शहर के शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पदस्थापित किया जायेगा.कक्षा एक से आठ तक बच्चों को फेल नहीं करने की नीति के कारण शिक्षा की गुणवत्ता में कमी आयी है.
नयी शिक्षा नीति में इसमें बदलाव की तैयारी चल रही है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग में हाइस्कूल में 18,584 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से कार्मिक विभाग को अधियाचना भेज दी गयी है. दूसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी. शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल को पत्र भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें