Advertisement
झारखंड : काम के दौरान लगा करंट, इलाज में चार लाख खर्च, विभाग से मदद नहीं
कोकर के ढ़ेला टोली निवासी मनबोध महतो बिजली विभाग में वर्ष 2008 से अस्थायी कर्मी के रूप में बिजली मिस्त्री का काम कर है. 10 अप्रैल की रात 12 बजे कोकर में पोल पर चढ़ कर लाइन ठीक कर रहा था. इसी दौरान उसे करंट लग गया. उसे रिम्स में भरती कराया गया. इलाज पर […]
कोकर के ढ़ेला टोली निवासी मनबोध महतो बिजली विभाग में वर्ष 2008 से अस्थायी कर्मी के रूप में बिजली मिस्त्री का काम कर है. 10 अप्रैल की रात 12 बजे कोकर में पोल पर चढ़ कर लाइन ठीक कर रहा था. इसी दौरान उसे करंट लग गया. उसे रिम्स में भरती कराया गया. इलाज पर लगभग चार लाख का खर्च आया, लेकिन सरकार की ओर से उसे एक पैसा नहीं मिला. उन्होंने मंत्री से मदद की गुहार लगायी.
रांची : मनबोध बुधवार को शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव के जनता दरबार में पहुंचा और इलाज में खर्च हुई राशि की मांग सरकार से की. मनबोध ने बताया कि अभी भी उसका इलाज चल रहा है. इलाज के लिए वह सूद पर पैसा लिया है. रिम्स में बेहतर इलाज नहीं होने के कारण देवकमल अस्पताल में इलाज कराया. इस पर शिक्षा मंत्री ने मनबोध के आवेदन को ऊर्जा विभाग को भेजने का आश्वासन दिया. जनता दरबार में कुल 126 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं.
मनबोध ने बताया कि बिजली विभाग के जेइ अनूप महतो ने उसे काम पर रखा था. उसे स्थायी मिस्त्री बनाने का आश्वासन दिया था. करंट लगने के बाद अनूप महतो आज तक उसे देखने भी नहीं आया. आर्थिक तंगी के कारण उसके बच्चों की पढ़ाई छूट गयी है.
उसके तीनों बच्चे आरएनजी पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं. स्कूल की प्राचार्या ने बच्चों से चंदा एकत्र कर उन्हें इलाज के लिए पांच हजार रुपये दिये. उसने अपनी समस्या विभाग के कार्यपालक अभियंता के समक्ष भी रखी, लेकिन उन्होंने मदद से इनकार कर दिया.
भाई ने जमीन पर कर लिया कब्जा : गिरिडीह भंडारीडीह से आयी रीता स्वर्णकार के जमीन व मकान पर उसके दो भाई प्रेम प्रसाद स्वर्णकार व रवींद्र स्वर्णकार ने कब्जा कर लिया है. उसके पति को मार कर भागा दिया है.
शिक्षा मंत्री के जनता दरबार में पहुंचे 126 फरियादी
फिर पहुंची बेबी नाहीदा : धनबाद की बेबी नाहीदा फिर जनता दरबार में पहुंची थी. नाहीदा ने जनता दरबार में आने के क्रम में सुरक्षा जांच के दौरान बुर्का हटाने के लिए कहे जाने का विरोध किया. इसको लेकर उसने शिक्षा मंत्री के समक्ष भी विरोध दर्ज कराया. उएसने धनबाद में विनय सिंह पर केस की है, उसकी गिरफ्तारी की मांग करने पहुंची.
अभिषेक की मां ने कहा, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
आर्मी स्कूल के छात्र अभिषेक यादव की मां शिलवंती देवी शिक्षा मंत्री के जनता दरबार में पहुंची. अभिषेक 27 जून से लापता है. पुलिस अब तक उसका पता नहीं लगा पायी है. शिक्षा मंत्री को अपनी फरियाद सुनाते-सुनाते शिलवंती देवी फूट-फूट कर रोने लगी. इस पर शिक्षा मंत्री ने तत्काल रांची एसएसपी से बात की. अभिषेक को खोजने के काम में तेजी लाने को कहा. शिलवंती देवी ने कहा कि पुलिस ठीक से काम नहीं कर रह रही है. परिवार की ओर से अभिषेक के दोस्त अमन व आकाश पर शक जताया गया है. फिर भी पुलिस उन दोनों पर कार्रवाई नहीं कर रही है.
जनता दरबार में कई अन्य मामले आये
हजारीबाग के विजय प्रसाद ने कहा कि उनकी बेटी का कस्तूरबा स्कूल में नामांकन नहीं हो रहा है. विजय प्रसाद को वर्ष 2013 में हर्बल कीटनाशक बनाने के लिए राष्ट्रपति ने पुरस्कृत किया था.
रांची के देवी मंडप रोड की माया देवी ने कहा कि मेरे बेटे विकास कुमार को पड़ोसी गीता देवी अपने साथ लेकर चली गयी.
बोकारो से आये बंधन पासवान ने बताया कि उनकी 15 डिसमिल जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है.पलामू से आये बुद्धि नारायण सिंह ने जपला सीमेंट फैक्टरी फिर से खुलवाने के लिए आवेदन दिया.
अरुण कुमार ने बताया कि झारखंड खाद्य निगम से उनका बकाया भुगतान नहीं हो रहा है. वे बीमार हैं. पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पा रहे हैं.सोनाहातू के नागेंद्र नाथ महतो ने कहा कि लंदुपडीह पंचायत में जरूरतमंद लाेगों का नाम बीपीएल लिस्ट से हटा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement