वहीं सड़क पर मकान निर्माण का मेटेरियल गिराने वालों पर कार्रवाई का निर्णय लिया गया.वाटर हार्वेस्टिंग निरीक्षण के लिए जल्द ही टीम नियुक्त कर जांच करायी जायेगी. बैठक में उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय,नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता सुरेश पासवान, अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा, उप नगर आयुक्त संजय कुमार, अधीक्षण अभियंता विजय भगत आदि मौजूद थे.
Advertisement
एक सप्ताह में बनेगा बड़ा तालाब का डीपीआर
रांची : मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान बड़ा तालाब का डीपीआर एक सप्ताह के अंदर तैयार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह भी मौजूद थे. मंत्री के समक्ष विभिन्न योजनाओं की भी चर्चा की गयी. वहीं नागा बाबा खटाल के लिए […]
रांची : मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान बड़ा तालाब का डीपीआर एक सप्ताह के अंदर तैयार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह भी मौजूद थे. मंत्री के समक्ष विभिन्न योजनाओं की भी चर्चा की गयी. वहीं नागा बाबा खटाल के लिए योजना तैयार करने को कहा गया. इसके अलावा रवींद्र भवन, टाउन हॉल व डेली मार्केट में कॉम्प्लेक्स बनाने का काम शीघ्र शुरू करने को कहा गया.
बैठक में एदलहातू स्थित नगर निगम की आवासीय कॉलोनी का प्रस्ताव बनाने का निर्देश भी दिया गया. वहीं निर्णय लिया गया कि पहाड़ी मंदिर में रांची नगर निगम की भूमिका बढ़ेगी. शवदाह गृह के लिए फिर से टेंडर किया जायेगा. शहर में दो रास्तों पर फ्लाई ओवर बनाने का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement