15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भंग हो सकती हैं भाजपा की घोषित जिला कमेटियां

रांची: भाजपा की रांची जिला ग्रामीण समेत विभिन्न जिलों की ओर से घोषित कमेटियों को भंग करने पर िवचार विमर्श किया जा रहा है. इसके बाद नयी कमेटियों की घोषणा की जायेगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ताला मरांडी ने इसकी कवायद शुरू कर दी है. प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को श्री मरांडी ने हजारीबाग, बोकारो, रामगढ़ […]

रांची: भाजपा की रांची जिला ग्रामीण समेत विभिन्न जिलों की ओर से घोषित कमेटियों को भंग करने पर िवचार विमर्श किया जा रहा है. इसके बाद नयी कमेटियों की घोषणा की जायेगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ताला मरांडी ने इसकी कवायद शुरू कर दी है.
प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को श्री मरांडी ने हजारीबाग, बोकारो, रामगढ़ एवं खूंटी जिले की प्रस्तावित कार्यसमिति पर विचार किया. इसमें संबंधित सभी जिलों के अध्यक्ष और समेत प्रमुख नेताओं को पार्टी की नीति और नियम के अनुसार आवश्यक निर्देश दिये गये. साथ ही इसके अनुपालन का भी सुझाव दिया गया. इसी प्रकार 14 जुलाई को पश्चिमी सिंहभूम, लोहरदगा, धनबाद एवं रांची जिला ग्रामीण के अध्यक्षों पर प्रमुख नेताओं को कार्यसमिति के गठन को लेकर बुलाया गया है. इसमें नये सिरे से जिला समिति के गठन पर विचार-विमर्श किया जायेगा. इसके बाद अन्य बचे हुए जिलों के कार्यसमिति के पर विचार-विमर्श किया जायेगा. गौरतलब है कि पिछले दिनों भाजपा रांची जिला ग्रामीण समेत कई जिलों की कमेटी की घोषणा जिलाध्यक्षों की ओर से अपने स्तर पर घोषित कर दी गयी थी. कमेटी की घोषणा से पहले प्रदेश से अनुमति नहीं ली गयी थी.
रांची जिला ग्रामीण की कमेटी पर उठे थे सवाल : गत दिनों जिला समितियों के विस्तार को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में बुलायी गयी थी. इसमें पार्टी के प्रमुख नेताओं ने जिलाध्यक्षों की ओर से अपने स्तर से घोषित कमेटी पर सवाल उठाया गया था. कहा गया था कि कमेटी में सभी वर्गों का ध्यान नहीं रखा गया.

रांची जिला ग्रामीण की ओर से घोषित कमेटी पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा गया था कि रांची जिला ग्रामीण में कुल 31 मंडल हैं. इसमें एक भी मंडल में ट्राइबल को अध्यक्ष नहीं बनाया गया. प्रभारी ने एक मंडल में ट्राइबल को अध्यक्ष बनाने का सुझाव दिया था, जिसे नहीं माना गया. कमेटी में एक ही जाति के लोगों को महत्वपूर्ण पद देने की बात कही गयी. इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कमेटी के विस्तार को लेकर प्रमंडलवार प्रभारी नियुक्त करते हुए प्रमुख नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद नयी कमेटी की घोषणा करने का निर्देश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें