Advertisement
सुधाकर के झारखंड में आने के बाद आक्रामक हुआ नक्सलियों का दस्ता
रांची: भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य सुधाकर के झारखंड में आने के बाद यहां के नक्सलियों का दस्ता एक बार फिर से आक्रामक हो गया है. सोमवार को लातेहार के बूढ़ा पहाड़ पर मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के जवान की मौत की घटना इस साल मुठभेड़ की तीसरी घटना है, जिसमें पुलिस के जवान […]
रांची: भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो सदस्य सुधाकर के झारखंड में आने के बाद यहां के नक्सलियों का दस्ता एक बार फिर से आक्रामक हो गया है. सोमवार को लातेहार के बूढ़ा पहाड़ पर मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के जवान की मौत की घटना इस साल मुठभेड़ की तीसरी घटना है, जिसमें पुलिस के जवान शहीद हुए. इससे पहले 17 जून को गिरिडीह के पारसनाथ इलाके में हुई मुठभेड़ में भी सीआरपीएफ के एक जवान शहीद हो गये थे.
साल की शुरुआत में नक्सलियों ने पलामू जिला में बारुदी सुरंग विस्फोट कर पुलिस वाहन को उड़ा दिया था. उस घटना में सात जवानों की मौत हो गयी थी. सूत्रों के मुताबिक आंध्र प्रदेश से झारखंड आने के बाद सुधाकर ने सबसे पहले माओवादी संगठन के फ्रंटल संगठनों (बिना हथियार के दस्ते से बाहर रह कर माओवादी के लिए काम करनेवाले) को सक्रिय करने का काम शुरू किया. इसके साथ ही संगठन के कमांडरों और हथियारबंद दस्ता के सदस्यों से साफ-साफ कहा कि वह मोबाइल का इस्तेमाल करना बंद कर दें. इन दो स्तरों पर की गयी सुधाकर की तैयारी का असर यह हुआ कि पुलिस को संगठन के बारे में पहले से कम सूचनाएं मिलने लगीं. वहीं, फ्रंटल संगठनों के सक्रिय होने के कारण हथियारबंद दस्ता को पुलिस की गतिविधि की सूचनाएं मिलने लगीं.
आठ माह से पुलिस के साथ घूम रहा है बड़ा विकास
25 लाख का इनामी नक्सली बड़ा विकास करीब आठ माह से झारखंड पुलिस के साथ घूम रहा है. करीब आठ माह पहले बड़ा विकास का पुलिस के समक्ष सरेंडर करने की खबरें आयी थीं, लेकिन पुलिस ने उसे अभी तक सरेंडर नहीं दिखाया. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान बड़ा विकास कभी सीआरपीएफ तो कभी लातेहार जिला पुलिस के साथ नक्सल विरोधी अभियान में शामिल होता रहा. संगठन ने उस पर करोड़ों रुपये के गबन का भी आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement