17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदल रहा सेवा सदन बढ़ रही हैं सुविधाएं

रांची: राजधानी का सबसे पुराना अस्पताल सेवा सदन अब नये रूप में आ रहा है. चिकित्सा व्यवस्था, आधारभूत संरचना, साफ-सफाई अब पहले से बिल्कुल अलग हाे गयी है. अस्पताल को अत्याधुनिक बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है. वर्तमान में दो नये माॅर्डन ऑपरेशन थियेटर बनाये गये हैं, जिससे ओटी की संख्या सात हो […]

रांची: राजधानी का सबसे पुराना अस्पताल सेवा सदन अब नये रूप में आ रहा है. चिकित्सा व्यवस्था, आधारभूत संरचना, साफ-सफाई अब पहले से बिल्कुल अलग हाे गयी है. अस्पताल को अत्याधुनिक बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है. वर्तमान में दो नये माॅर्डन ऑपरेशन थियेटर बनाये गये हैं, जिससे ओटी की संख्या सात हो गयी है.
स्त्री विभाग के आधारभूत संरचना में भी बदलाव किया गया है. लेबर रूम में सामान्य व स्पेशल वार्ड तैयार किये गये हैं. अस्पताल में नये रूप में ब्लड बैंक को तैयार किया जा रहा है, जिसकी आधारभूत संरचना राजधानी के अन्य ब्लड बैंक से बिल्कुल अलग होगी. अस्पताल में शिशु चिकित्सक को नियुक्त किया गया है. शीघ्र ही यहां टीकाकरण केंद्र खोला जायेगा, जहां कम कीमत पर बच्चों को टीकाकरण किया जायेगा. अस्पताल मे साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसकी देखरेख के लिए टीम बनायी गयी है.
वार्ड और आइसीयू सस्ते
कमेटी के सदस्य शैलेश ने बताया कि सेवा सदन अस्पताल की सेवाएं सस्ती हैं. यहां सामान्य बेड का चार्ज 100 रुपये है. केबिन की दर 400 से 1500 रुपये है. वहीं आइसीयू का बेड चार्ज 1500 रुपये है. अस्पताल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष विष्णु लोहिया एवं मानद सचिव अरुण छावछारिया ने बताया कि अस्पताल में अाने वाले समय में काफी बदलाव दिखेगा.
अस्पताल की साफ-सफाई बहुत बेहतर : बीके झवर
समाजसेवी बीके झवर ने शुक्रवार को सेवा सदन अस्पताल का भ्रमण किया. अस्पताल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष विष्णु लोहिया ने आइसीयू, वार्ड एवं ओटी के स्थल को दिखाया. अस्पताल में मरीज के परिजनों के लिए की गयी व्यवस्था जैसे: कैटीन, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी जांच एवं ऑपरेशन थियेटर को अत्याधुनिक किये जाने की जानकारी दी. श्री झवर ने अस्पताल की व्यवस्था एवं साफ-सफाई की प्रशंसा की. मौके पर मानद सचिव अरुण छावछारिया, रेखा जैन, मधु महेश्वरी के अलावा डॉ शीलमणि एवं डॉ रुंगटा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें