Advertisement
जैक में होगी नियुक्ति, आरक्षण रोस्टर क्लियर
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) में कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति की जायेगी. सरकार ने जैक में नियुक्ति के लिए 352 पद स्वीकृत किये हैं. इसके विरुद्ध 89 कर्मचारी पूर्व से कार्यरत हैं. जबकि 270 दैनिक वेतन भोगी कार्यरत हैं. कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए नियमावली भी बन गयी है. नियुक्ति को लेकर जैक ने आरक्षण […]
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) में कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति की जायेगी. सरकार ने जैक में नियुक्ति के लिए 352 पद स्वीकृत किये हैं. इसके विरुद्ध 89 कर्मचारी पूर्व से कार्यरत हैं. जबकि 270 दैनिक वेतन भोगी कार्यरत हैं. कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए नियमावली भी बन गयी है. नियुक्ति को लेकर जैक ने आरक्षण रोस्टर क्लियर कर लिया है.
आरक्षण रोस्टर को स्वीकृति के लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग को भेजा जायेगा. नियुक्ति परीक्षा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जायेगी. सहायक व लिपिक के पद के लिए नियुक्ति परीक्षा ली जायेगी. जबकि फाेर्थ ग्रेड में संविदा पर कर्मियों की नियुक्ति की जायेगी. नियुक्ति परीक्षा में जैक में वर्तमान में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मी को दस अंक की छूट देने का प्रावधान है.
इसे बढ़ाकर 20 अंक करने की तैयारी की जा रही है. इस संबंध में जैक द्वारा संशोधन प्रस्ताव विभाग को भेजा जायेगा. अंक में छूट उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगी, जो दस वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हैं.
चतुर्थ वर्ग में नहीं होगी स्थायी नियुक्ति
फोर्थ ग्रेड में कर्मचारियों की नियुक्ति जैक करेगा. चतुर्थ वर्ग में कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति नहीं की जायेगी. फोर्थ ग्रेड में दैनिक पारिश्रमिक पर कर्मियों को रखने की अनुशंसा जैक के स्थापना समिति द्वारा की जायेगी. नियुक्ति पर अंतिम निर्णय जैक का होगा. संविदा एवं दैनिक पारिश्रमिक के पदों पर कर्मियों को रखने में आरक्षण नियमों का पालन अनिवार्य होगा.
इन पदों पर संविदा पर नियुक्ति
झारखंड एकेडमिक काउंसिल में अनुसेवक, वाहन चालक, बिजली मिस्त्री, माली, दफ्तरी, स्वीपर, जेनरेटर चालक, मशीन मैन, फोटो स्टेट मशीन चालक, कंप्यूटर ऑपरेटर व रसोइया संविदा पर नियुक्त किये जायेंगे. नियमावली में इन पदों के लिए योग्यता भी निर्धारित की गयी है. अनुसेवक, वाहन चालक, माली, दफ्तरी, जेनरेटर चालक के लिए शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक रखी गयी है. इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्य अनुभव होना भी अनिवार्य किया गया है. जेनरेटर चालक, मशीन मैन, फोटो स्टेट मशीन चालक के लिए आइटीआइ प्रशिक्षण व कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए बीसीए होना अनिवार्य होगा. संविदा कर्मियों को योजना सह वित्त विभाग तथा श्रम कौशल विकास विभाग द्वारा निर्धारित पारिश्रमिक के अनुरूप मानदेय का भुगतान किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement