21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरमू पुल का स्लैब धंसा, तीन घंटे रहा जाम

रांची: सोमवार की रात हरमू पुल के एक हिस्से का स्लैब धंस गया. इससे पुल व सड़क को जोड़नेवाले हिस्से में होल (बड़ा छेद) हो गया. इस होल के दूसरी अोर भी पुल व सड़क को जोड़नेवाले पार्ट को नुकसान पहुंचा है. पुल में हुए होल को देख कर अफरा-तफरी मच गयी. वाहन चालक पुल […]

रांची: सोमवार की रात हरमू पुल के एक हिस्से का स्लैब धंस गया. इससे पुल व सड़क को जोड़नेवाले हिस्से में होल (बड़ा छेद) हो गया. इस होल के दूसरी अोर भी पुल व सड़क को जोड़नेवाले पार्ट को नुकसान पहुंचा है. पुल में हुए होल को देख कर अफरा-तफरी मच गयी. वाहन चालक पुल पार करने से कतरा रहे थे.

कुछ देर बाद इस पुल से आना-जाना शुरू हुआ. इस दौरान यहां तीन घंटे तक जाम लगा रहा. यहां के जाम का असर रातू रोड, मेन रोड, सर्कुलर रोड आदि इलाकों में भी दिखा.खास कर स्कूल बसों का परिचालन प्रभावित रहा़ कुछ स्कूलाें ने बच्चाें काे स्कूल आकर ले जाने काे कहा. हालांकि ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगी रही. पुल में होल होने की सूचना पथ निर्माण रांची प्रमंडल के साथ ही आला अधिकारियों को सुबह में ही दी गयी थी, पर काफी देर बाद इंजीनियर मौके पर पहुंचे. इसके बाद मेटेरियल मंगवा कर होल को भरा गया.करीब 12.30 बजे से यातायात सामान्य हुआ.

क्या कहा इंजीनियरोें ने : मौके पर पहुंचे इंजीनियरों ने कहा कि पुल क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है. एप्रोच रोड व पुल को जोड़नेवाले हिस्से पर लगा स्लैब हट गया था. निगम द्वारा हरमू नदी का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. इस क्रम में वहां से मिट्टी का कटाव कर दिया गया. इस वजह से ही यह स्थिति हुई है. इसे दुरुस्त कर लिया गया है.इसे और मजबूती देने के लिए नीचे से दीवार खड़ी की जायेगी. कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने इसके लिए नगर निगम को जिम्मेवार ठहराया है.
सीपी सिंह ने दिया था मरम्मत कराने का निर्देश : कुछ माह पूर्व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह इस पुल की स्थिति देखने पहुंचे थे. उनके साथ इंजीनियर भी थे. उन्होंने पुल की स्थिति देखने के बाद पुल की मरम्मत कराने का निर्देश दिया था. इस पुल का निर्माण 1984 में हुआ था. कई बार इसका सरफेस खराब हुआ है. ऐसे में पथ विभाग ने केवल सरफेस को चिकना किया है. पुल की मरम्मत नहीं हुई है. पुल अंदर से कमजोर होता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें