इधर, अभिषेक के नहीं मिलने से उसकी मां शीलवंती देवी बात-बात पर रो रही है. वहीं, दूसरी ओर अभिषेक की तीन बहनों का भी रो-रो कर अब बुरा हाल हो चुका है. उमा शंकर ने बताया कि हमारे परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. मेरे बेटे के गायब होने के पीछे किसी का हाथ है या वह खुद गायब हो गया है. इसके बारे में भी मुझे जानकारी नहीं मिल रही है. अब बेटे की तलाश करते-करते मैं थक चुका हूं. क्या करूं, यह भी समझ में नहीं आ रहा है.
इधर मामले में पुलिस का कहना है कि अभिषेक को तलाशने के लिए पुलिस पूरा प्रयास कर रही है, लेकिन उसके बारे कोई सुराग नहीं मिल रहा है. उल्लेखनीय है कि 27 जून से अभिषेक गायब है. वह घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए साइकिल लेकर निकला था, लेकिन वह घर नहीं लौटा. तब परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पूर्व में ओपी प्रभारी ने अभिषेक के मामले में कार्रवाई करने में लापरवाही बरती, जिस कारण एसएसपी कुलदीप द्विवेदी उन्हें निलंबित कर चुके हैं. पुलिस ने वर्तमान में विभिन्न थानों से संपर्क कर उन्हें अभिषेक का फोटाे भेजा है, ताकि उसके बारे में सुराग लगाया जा सके.