18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर, दंपती की मौत

रांची/नामकुम. थाना क्षेत्र के दुर्गा सोरेन चौक पर रविवार दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार दंपती की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार चौक पर मुड़ने के दौरान किसी ट्रक ने उनकी स्कूटी (जेएच01 एयु 2148) को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक ने दोनों के सिर को बुरी तरह से कुचल दिया. मृतकों […]

रांची/नामकुम. थाना क्षेत्र के दुर्गा सोरेन चौक पर रविवार दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार दंपती की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार चौक पर मुड़ने के दौरान किसी ट्रक ने उनकी स्कूटी (जेएच01 एयु 2148) को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक ने दोनों के सिर को बुरी तरह से कुचल दिया. मृतकों की शिनाख्त जार्ज लकड़ा व रानी लकड़ा के रूप में की गयी है. वे नामकुम के पतराटोली के रहनेवाले थे. दोनों किसी काम सेे लोवाडीह की ओर जा रहे थे.
इधर, दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार होने में सफल रहा. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. बताया जा रहा है कि जार्ज भूतपूर्व सैनिक थे तथा बैंक में कार्यरत थे. वे अपने पीछे एक पुत्र व पुत्री छोड़ गये हैं. जार्ज का बेटा भी सेना में है, जो फिलहाल कश्मीर में पदस्थापित है.
सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटा घायल
नामकुम थाना क्षेत्र के सिरखाटोली में रविवार शाम एक बोलेरो के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी, जबकि उसका बेटा घायल हो गया. जानकारी के अनुसार नामकुम के कालीनगर निवासी भावना देवी (45 वर्ष) अपने बेटे सूरज झा के साथ बाइक से नामकुम बाजार से लौट रही थी.

इसी क्रम में बोलेरो (जेएच 01 बीयू 8836) ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसके बाद महिला के सिर में गंभीर चोट लगी. बाइक को टक्कर मारने के बाद बोलेरो ने एक ठेले व एक अन्य वाहन को भी टक्कर मारी. जिसके बाद कुछ दूर जाकर बोलेरो का ड्राइवर फरार हो गया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.पुलिस ने घायल सूरज को रिम्स भेज दिया गया, वहीं महिला के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें