Advertisement
झारखंड प्लस-टू शिक्षक संघ की बैठक, शिक्षकों पर कार्रवाई का निर्णय वापस हो
रांची:झारखंड राज्य प्लस-टू शिक्षक संघ ने खराब रिजल्ट के लिए शिक्षकों पर की गयी कार्रवाई का आदेश वापस लेने की मांग की है. संघ की रविवार को जिला स्कूल में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षकों पर कार्रवाई कर सरकार बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा नहीं दे सकती. अगर सरकार आदेश वापस नहीं […]
रांची:झारखंड राज्य प्लस-टू शिक्षक संघ ने खराब रिजल्ट के लिए शिक्षकों पर की गयी कार्रवाई का आदेश वापस लेने की मांग की है. संघ की रविवार को जिला स्कूल में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षकों पर कार्रवाई कर सरकार बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा नहीं दे सकती. अगर सरकार आदेश वापस नहीं लेती है, तो शिक्षक संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा.
संघ के महासचिव योगेंद्र ठाकुर ने कहा कि राज्य के प्लस-टू उच्च विद्यालय के शिक्षक प्लस-टू की पढ़ाई, कक्षा संचालन, विद्यार्थियों की उपस्थिति मामले में स्वतंत्र निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हैं. प्लस-टू हाइस्कूल का प्रभार उच्च विद्यालय के शिक्षक को दिया गया है. उच्च विद्यालय के शिक्षक प्लस-टू के कक्षा संचालन पर समुचित ध्यान नहीं देते है. प्लस-टू हाइस्कूल में वर्ग कक्ष, प्रयोगशाला, पुस्तकालय जैसी आधारभूत संरचनाओं का अभाव है. इस कारण भी रिजल्ट खराब हुआ है. बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष समेत राज्य भर के शिक्षक उपस्थित थे.
कार्यकारिणी का गठन
संघ की बैठक में रांची जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया. कार्यकारिणी में सुनील कुमार को सर्वसम्मित से अध्यक्ष, स्वाती भारती को उपाध्यक्ष, परितोष चौधरी को सचिव, विपिन तिवारी को संयुक्त सचिव, गोविंद बिहारी को संगठन मंत्री, सुनील पांडेय को कोषाध्यक्ष व ध्रुव पांडेय को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement