Advertisement
शिक्षा मंत्री के आवास के पास धरने पर बैठे पारा शिक्षक
रांची : शिक्षा मंत्री के आवास के समक्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थियों का तीन दिवसीय धरना शनिवार को शुरू हुआ. टेट सफल पारा शिक्षक स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. शिक्षक गुरुवार तक राजभवन के समक्ष धरना पर बैठे थे. शुक्रवार की सुबह दस बजे पारा शिक्षक धुर्वा स्थित शिक्षा […]
रांची : शिक्षा मंत्री के आवास के समक्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थियों का तीन दिवसीय धरना शनिवार को शुरू हुआ. टेट सफल पारा शिक्षक स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
शिक्षक गुरुवार तक राजभवन के समक्ष धरना पर बैठे थे. शुक्रवार की सुबह दस बजे पारा शिक्षक धुर्वा स्थित शिक्षा मंत्री के आवास के समक्ष धरना देने पहुंचे. शिक्षा मंत्री के आवास की ओर जा रहे शिक्षकों को पुलिस से मुख्य सड़क से आगे बढ़ने से रोक दिया. इसके बाद पारा शिक्षक सड़क किनारे धरना पर बैठ गये.
इस दौरान पारा शिक्षकों की पुलिस के साथ हल्की झड़प भी हुई. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. पारा शिक्षक दिन भर नारेबाजी करते रहे. शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षक संघ के संयोग बजरंग प्रसाद ने बताया कि पारा शिक्षक दो माह से आंदोलन पर हैं. सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा.
धरना देनेवालों में मनोज कुमार, मोहन मंडल, चंदन कुमार, दिनेश महतो, मो हसन अंसारी, ब्रज बिहारी आदि पारा शिक्षकों के नाम शामिल हैं. इधर, देर शाम दंडाधिकारी के साथ पुिलस अधिकारी पारा शिक्षकों को हटाने के लिए शिक्षा मंत्री के आवास पहुंचे़ पारा शिक्षकों ने सुबह शिक्षा मंत्री के आवास के पास से हट जाने का लिखित आश्वासन दिया. तब उन्हें छोड़ दिया गया.
नो वर्क नो पे का आदेश
राज्य सरकार ने विद्यालय से अनुपस्थित रहनेवाले पारा शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. सरकार की तरफ से जांच रिपोर्ट मंगा कर पारा शिक्षकों पर नो वर्क नो पे लागू करने का आदेश दिया गया है.
जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्रा ने इस संबंध में सभी क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और अवर विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिख कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा है कि सरकारी विद्यालयों से अनधिकृत रूप से पारा शिक्षक अनुपस्थित रह रहे हैं. जिले भर में कई कतिपय पारा शिक्षक लंबे समय से राज्य स्तरीय घेराव और धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. ऐसे पारा शिक्षक जो लंबे समय से अनुपस्थित हैं, उन्होंने ऐसे पारा शिक्षकों की पहचान करने का आदेश दिया है. इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी करने का निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement