18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई को जिम्मेवारी समझते हैं यहां के लोग

रांची:कांके रोड में सीएमपीडीआइ कॉलोनी है, जो राजधानी के सरकारी एवं पब्लिक सेक्टर के लिए अनुकरणीय है. यह सरकारी संस्थान है, लेकिन यहां साफ-सफाई अन्य संस्थानों के लिए मिसाल है. परिसर में घुसते ही साफ-सफाई देख कर जहन में यहां के लोगों और कर्मचारियों की अलग छवि को बताता है. क्वार्टर में कचरा के लिए […]

रांची:कांके रोड में सीएमपीडीआइ कॉलोनी है, जो राजधानी के सरकारी एवं पब्लिक सेक्टर के लिए अनुकरणीय है. यह सरकारी संस्थान है, लेकिन यहां साफ-सफाई अन्य संस्थानों के लिए मिसाल है. परिसर में घुसते ही साफ-सफाई देख कर जहन में यहां के लोगों और कर्मचारियों की अलग छवि को बताता है.
क्वार्टर में कचरा के लिए बना है डक
सीएमपीडीआइ परिसर में कुल 496 क्वार्टर हैं, जिसमें करीब दो हजार लोग रहते हैं. परिसर में साफ-सफाई का जिम्मा निजी एजेंसी को दिया गया है. एजेंसी परिसर में दो बार (सुबह 10 बजे से पहले एवं शाम चार बजे से पहले) सफाई कराती है. खास बात यह है कि यहां लोग भी साफ-सफाई में एजेंसी का पूरा सहयोग करते हैं. क्वार्टर में कचरा डालने के लिए डक बनाया गया है, जिससे ऊपरी मंजिल में रहने वाले लोग डक में घर का कचरा डाल देते है.
कचरा ग्राउड फ्लोर पर चला आता है. सफाई करने वाले कर्मचारी डक से कचरा को निकाल लेते हैं. वहीं, हर क्वार्टर के पास डस्टबिन रखा हुआ है, जहां लोग कचरा रख देते हैं. सफाई वाले कर्मचारी सीढ़ी की सफाई करते समय कचरा उठा लेते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें