Advertisement
सरकारी स्कूलों का समय फिर बदला
रांची:राजधानी में सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन की अवधि में फिर बदलाव किया गया है. एक जुलाई से सरकारी विद्यालयों की कक्षाएं सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक तय की गयी थी. 28 जून को जारी आदेश में फिर से शुक्रवार को फेरदबल करते हुए कक्षा का समय एक घंटे कम कर दिया गया […]
रांची:राजधानी में सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन की अवधि में फिर बदलाव किया गया है. एक जुलाई से सरकारी विद्यालयों की कक्षाएं सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक तय की गयी थी. 28 जून को जारी आदेश में फिर से शुक्रवार को फेरदबल करते हुए कक्षा का समय एक घंटे कम कर दिया गया है.
जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत मिश्रा के हस्ताक्षर से जारी संशोधन आदेश में कहा गया है कि अब सोमवार से शुक्रवार तक सभी सरकारी विद्यालयों की कक्षाएं सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चलेंगी. शनिवार को कक्षाएं सुबह छह बजे से 11.30 बजे तक संचालित की जायेंगी.
सोमवार से शुक्रवार तक स्कूल टाइमिंग के दौरान दो बार मध्य अवकाश और भोजनावकाश की छुट्टी भी दी जायेगी. मध्य अवकाश सुबह 10.30 बजे से लेकर 10.45 बजे तक का होगा, जबकि भोजन का समय 1.30 बजे से दो बजे तक का होगा. इस दौरान मध्याह्न भोजन वितरित किया जायेगा. शनिवार को भोजनावकाश का समय 11 बजे से 11.30 बजे तक का होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement