Advertisement
राजनीति में आगे आयें महिलाएं : सुदेश
रांची:पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि महिलाएं परिवार में स्वत: नेतृत्वकर्ता हैं. अपनी खुशी को परिवार के लिए सौंप देती हैं. अब राज्य के परिवार की खुशी कैसे हो इसकी तैयारी करनी है? हम थोपे हुए नेतृत्वकर्ता पर विश्वास नहीं करते हैं. हम इसी भीड़ से नेतृत्वकर्ता तैयार […]
रांची:पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि महिलाएं परिवार में स्वत: नेतृत्वकर्ता हैं. अपनी खुशी को परिवार के लिए सौंप देती हैं. अब राज्य के परिवार की खुशी कैसे हो इसकी तैयारी करनी है? हम थोपे हुए नेतृत्वकर्ता पर विश्वास नहीं करते हैं. हम इसी भीड़ से नेतृत्वकर्ता तैयार करना चाहते हैं.
श्री महतो शुक्रवार को राजधानी के मैथन सभागार में आयोजित एक दिवसीय महिला जिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं से कहा कि आप से बेहतर नेतृत्वकर्ता कोई नहीं हो सकता है. लोकतंत्र में हमें अधिकार दिया है. संविधान के विधान को ध्यान में रख कर अपने लोकतांत्रिक अधिकार को पाना है. खुद आगे आकर राजनीतिक जिम्मेवारी निभानी है. हमारा लक्ष्य राज्य में एक लाख नेतृत्वकर्ता तैयार करने का है.
महिलाओं की बराबर भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी : विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि आदर्श समाज के लिए महिलाओं की बराबर भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. यहां सबसे सस्ते मजदूर मिलते हैं, इस पहचान को बदलना है. पार्टी में महिलाओं की निरंतर भागीदारी बढ़ी है. यह सकारात्मक संकेत है. मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि आजसू पार्टी अब सिर्फ युवा शक्ति की ही नहीं, बल्कि महिला शक्ति की भी पार्टी है. महिलाएं सामाजिक जिम्मेवारी के साथ घर की परिधि से बाहर निकलकर राजनीतिक जिम्मेवारी भी निभायें.
18 प्रखंडों और 303 पंचायतों से पहुंची महिलाएं : सम्मेलन में रांची जिला के 18 प्रखंडों व 303 पंचायतों से हजारों की संख्या में महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सम्मेलन में एक संयोजक मंडली का गठन किया गया, जो सात दिनों के अंदर विस्तारित जिला समिति का घोषणा करेगी. सम्मेलन में डाॅ उषा किरण, जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी, डुमरी विधानसभा प्रभारी दमोदर महतो, जिला परिषद के अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंडा, प्रदेश संयोजिका वायलेट कच्छप,आजसू छात्र इकाई के हरीश कुमार, जिला परिषद सदस्य हेमलता उरांव, बबीता देवी, सरिता देवी, रीना केरकेट्टा, फूल कुमारी देवी, वीणा देवी, गौतम कृष्ण साहू, वीणा मुंडा, रमणीबाला देवी, इंदूमति देवी, शशिकला देवी, सीतामणि मिंज, फूलजेंसिया केरकेट्टा, महानगर महिला अध्यक्ष सीमा सिंह, संध्या बांडो, सहित कई प्रखंड की मुखिया,उप मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य पहुंचीं थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement