13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड भाजपा अध्‍यक्ष की बहू महज 11 साल की! वर-वधू को आशीर्वाद देने नहीं पहुंचे सीएम रघुवर दास

गोड्डा/बोआरीजोर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बोरियो विधायक ताला मरांडी के पुत्र मुन्ना मरांडी के प्रीतिभोज समारोह में बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास नहीं पहुंचे. इसके बाद से अटकलों को बाजार गर्म हो गया है. मुख्यमंत्री के समारोह में भाग लेने की सूचना सीएम हाउस से थी. मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम में दिन के 3:55 में उन्हें हेलीकाॅप्टर […]

गोड्डा/बोआरीजोर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बोरियो विधायक ताला मरांडी के पुत्र मुन्ना मरांडी के प्रीतिभोज समारोह में बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास नहीं पहुंचे. इसके बाद से अटकलों को बाजार गर्म हो गया है. मुख्यमंत्री के समारोह में भाग लेने की सूचना सीएम हाउस से थी. मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम में दिन के 3:55 में उन्हें हेलीकाॅप्टर से बोआरीजोर के डूमरकोल आना था. वहां से इटहरी गांव में ताला मरांडी के बेटे की प्रीतिभोज समारोह में शामिल होने के बाद उन्हें 5:05 में भोगनाडीह लौटना था. इधर, शादी समारोह में ताला मरांडी दिन भर मशगूल रहे.
थी जोरदार तैयारी : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जोरदार तैयारी की गयी थी. वहीं जिला के पदाधिकारी भी सुरक्षा मामले को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद रहे. संताल परगना के विधायकों में अशोक भगत, अनंत ओझा, नारायण दास, अमित कुमार मंडल आदि समारोह में मुख्यमंत्री के आगमन का इंतजार करते रहे.
अचानक बदला कार्यक्रम : वर- वधू को आशीर्वाद देने सीएम के नहीं आने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही है. सूत्रों की माने तो वधू के नाबालिग प्रकरण को देखते हुए कहीं सरकार की किरकिरी न होने की बात कही जा रही है. जिसे लेकर ऐन वक्त पर कार्यक्रम में तब्दीली की दी गयी.महगामा एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि सीएम के कार्यक्रम कें तब्दीली की गयी. जिस कारण वे डुमरकोल नहीं पहुंचे.

स्कूल के रजिस्टर के मुताबिक नाबालिग है रितू: बुधवार की दोपहर बाद महगामा एसडीओ संजय कुमार तथा बीडीओ उदय कुमार ने एसडीएन अकादमी के कार्यालय की संयुक्त जांच की. इस दौरान पदाधिकारियों ने पूरी विवरणी लेने के साथ नामांकन पंजी की भी जांच की. पंजी में के अनुसार रितू का सातवीं कक्षा में नामांकन दिखाया गया है. जन्मतिथि 2005 दर्ज पाया गया. करीब आधे घंटे तक एसडीओ स्कूल के प्राचार्य से बातचीत व आवश्यक जानकारी ली.

आठ दिन बाद भी दर्ज नहीं हुआ मामला
गोड्डा. ताला मरांडी के पुत्र मुन्ना के खिलाफ जेएम प्रथम न्यायालय में 22 जून को पीड़ित द्वारा पीसीआर किये जाने के आठ दिन बाद भी बोआरीजोर थाना में मामला दर्ज नहीं हुआ है. वहीं थाना प्रभारी योगेंद्र प्रसाद कोर्ट से थाना में कागजात नहीं पहुंचने की बात कह रहे हैं.
मुन्ना मरांडी का मामला महिला आयोग पहुंचा
रांची. मुन्ना मरांडी का मामला राज्य महिला आयोग के पास पहुंच गया है. बुधवार को पीड़िता ने दो पन्नों का पत्र आयोग को सौंपा. इसमें उसने साथ मुन्ना पर उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. उसने बताया है कि मुन्ना ने दो दिन पहले एक नाबालिग लड़की से शादी भी कर ली है. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आयोग ने इसे राज्य के पुलिस महानिदेशक के पास कार्रवाई के लिए भेज दिया है. आयोग की अध्यक्ष डाॅ महुआ माजी ने बताया कि इस मामले में नियम के तहत कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें