अनंतपुर फीडर से शाम 7.10 बजे से देर शाम तक बिजली नहीं थी. एजी मोड़ के पास तार टूट जाने व इंसुलेटर पंक्चर हो जाने के कारण अनंतपुर, निवारणपुर समेत अन्य इलाके में बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही थी. विभाग के अधिकारी ने तार ठीक होने तक बिजली की आपूर्ति नहीं होने की बात कही. इसके अलावा रांची के विभिन्न इलाकों में स्थानीय खराबी दूर करने व अन्य खराबी की वजह से दिन में लगभग एक घंटा तक बिजली की आपूर्ति बंद रही.
Advertisement
रातू सब स्टेशन: साढ़े सात घंटे गुल रही बिजली
रांची: 33 केबी रातू सब स्टेशन से सोमवार की रात 1.30 बजे से मंगलवार की सुबह नौ बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रही. पेड़ की डाली टूट कर तार पर गिर जाने की वजह से रातू, मांडर, काठीटांड़, कमड़े, एसबीएल, लक्ष्मी नगर, पंडरा समेत बड़े इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. विभाग के […]
रांची: 33 केबी रातू सब स्टेशन से सोमवार की रात 1.30 बजे से मंगलवार की सुबह नौ बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रही. पेड़ की डाली टूट कर तार पर गिर जाने की वजह से रातू, मांडर, काठीटांड़, कमड़े, एसबीएल, लक्ष्मी नगर, पंडरा समेत बड़े इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. विभाग के अफसरों ने कहा कि तार टूट जाने के कारण बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी थी. मंगलवार को बिजली आयी भी, तो पूरे दिन हर 10 से 15 मिनट में कटती रही. विभाग के लोग निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में विफल रहे.
इसके अलावा स्थानीय खराबी दूर करने के कारण विभिन्न फीडरों से बिजली की आपूर्ति बाधित रही. रातू टाउन फीडर से दिन के तीन से 3.30 बजे तक लोगों को बिजली नहीं मिली. हरमू सब स्टेशन के हिंदपीढ़ी फीडर से सुबह 6.30 से सात बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद थी. कुसई सब स्टेशन के डोरंडा फीडर से डीसी बॉक्स में आग लग जाने के कारण सुबह नौ से 10.30 बजे तक बिजली की आपूर्ति नहीं की जा सकी. दोपहर में भी करीब एक घंटा तक बिजली की आपूर्ति नहीं की जा सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement