पिस्कानगड़ी: नगड़ी प्रखंड के सभागार में मंगलवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में ‘मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है ‘ विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के तमाम पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, बैंक पदाधिकारी सहित कई विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. स्वागत भाषण कार्यक्रम समन्वयक शफीक आलम ने दिया.
विधायक ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को सामाजिक स्तर पर क्रियान्वित करने पर जोर दिया. कहा कि एक बेटी पढ़ेगी, तो पूरा परिवार शिक्षित होगा. वर्तमान समय में बेटियां हर स्तर पर आगे निकल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के साथ-साथ विदेशों में भी भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. देश में चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हमारी जिम्मेवारी है. कहा प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, फसल बीमा योजना सहित जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचा कर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख ललिता एक्का ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की जरूरत है. महिला समूह और आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को भी शिविर के माध्यम से जागरूक करने की जरूरत है. जागरूकता शिविर को नगड़ी सीओ रंजीत लोहरा, 20 सूत्री अध्यक्ष चूडामणि महतो, सांसद प्रतिनिधि केदार महतो, सीडीपीओ अराधना कुमारी, एसबीआइ के प्रबंधक रोशनी हंस, बीओआइ के प्रबंधक बिरसन, डॉ निर्मल कुमार आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर सरना आदिवासी महादेव उरांव विकास विद्यालय केसारो की छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत परंपरागत आदिवासी नृत्य एवं गीत से किया. भाषण एवं चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन जावेद अंसारी व धन्यवाद ज्ञापन बीडीओ कुलदीप कुमार ने किया.
शिविर में मौजूद लोग : जागरूकता शिविर में बिरसा मिंज, बिजय महतो, पंचम किस्पोट्टा, रमेश्वर महतो, शांति चौधरी, जेम्स बोन खलखो, बसंती देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.