23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरमू मैदान में भाजपा का हरियाली शपथ समारोह सह लोकतंत्र बचाओ दिवस कार्यक्रम

रांची : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 26 जून को रांची आयेंगे. वे यहां भाजपा की ओर से हरमू मैदान में आयोजित हरियाली शपथ समारोह सह लोकतंत्र प्रहरी दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं को पर्यावरण संरक्षण को लेकर पानी बचाओ, पेड़ लगाओ की शपथ दिलायेंगे. प्रदेश प्र‌वक्ता प्रेम मित्तल ने बताया […]

रांची : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 26 जून को रांची आयेंगे. वे यहां भाजपा की ओर से हरमू मैदान में आयोजित हरियाली शपथ समारोह सह लोकतंत्र प्रहरी दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं को पर्यावरण संरक्षण को लेकर पानी बचाओ, पेड़ लगाओ की शपथ दिलायेंगे.
प्रदेश प्र‌वक्ता प्रेम मित्तल ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सांसद रामटहल चौधरी, नवनिर्वाचित सांसद महेश पोद्दार, विधायक नवीन जायसवाल, डॉ जीतू चरण राम, राम कुमार पाहन, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय समेत प्रदेश के कई नेता हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत शाम तीन बजे से होगी. इसमें भाजपा रांची महानगर और ग्रामीण जिला के हजारों कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री 26 जून को राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. 27 जून को विभिन्न सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दिल्ली लौट जायेंगे.
सीपी सिंह ने लिया तैयारियों का जायजा : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल जाकर तैयारियों का जायजा लिया. इनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा शर्मा, महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा,पूर्व महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, केके गुप्ता समेत कई लोग शामिल थे. इससे पहले महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने महानगर के सभी 17 मंडलों में जाकर लोगों से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आग्रह किया.
बनाया गया वाटर प्रूफ पंडाल :
हरियाली शपथ समारोह को लेकर वाटर प्रूफ पंडाल का निर्माण कराया गाया है. 40 गुना 25 फीट का मंच तैयार किया गया है. कार्यक्रम को लेकर हरमू रोड में तीन तोरणद्वार बनाये गये हैं. इसके अलावा झंडा और पोस्टर लगाये गये हैं.
राजनाथ सिंह की सुरक्षा को लेकर तैयारी पूरी
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के रांची आगमन को लेकर पुलिस ने उनकी सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है. सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न स्थानों पर फोर्स की तैनाती की गयी है. सुरक्षा में तैनात पुलिस अफसरों की ब्रीफिंग 26 जून की सुबह 9:30 बजे पुलिस लाइन में हाेगी. इसमें सीनियर पुलिस अफसर सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर कनीय पुलिस अफसर और जवानों को ब्रीफ करेंगे. वहीं बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गयी है. शनिवार को यहां विशेष चेकिंग की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें