11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में नहीं आयेंगे ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के सीएम

रांची : रांची में 27 जून को होनेवाली पूर्वोत्तर परिषद की बैठक में ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री शामिल नहीं होंगे. हालांकि, दोनों राज्यों के मंत्री अौर प्रशासनिक अधिकारी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे. वहीं, बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने की अधिकृत सूचना पहले ही राज्य सरकार को मिल चुकी […]

रांची : रांची में 27 जून को होनेवाली पूर्वोत्तर परिषद की बैठक में ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री शामिल नहीं होंगे. हालांकि, दोनों राज्यों के मंत्री अौर प्रशासनिक अधिकारी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे. वहीं, बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने की अधिकृत सूचना पहले ही राज्य सरकार को मिल चुकी है.
बैठक में शामिल होनेवाले सदस्य राज्यों के कुछ अधिकारियों की सूची भी राज्य सरकार को मिली है. बिहार से मिली सूचना के अनुसार वित्त मंत्री तेजस्वी यादव, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह के अलावा मुख्य सचिव और गृह सचिव बैठक में शामिल होंगे.

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा भेजी सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काउंसिल की बैठक में शामिल नहीं होंगी. पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से प्रभारी मंत्री आशीष बनर्जी और गृह विभाग के विशेष सचिव देवाशीष गुहा के बैठक में शामिल होने की सूचना है. ओड़िशा से वित्त मंत्री प्रदीप कुमार काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे. वहां के मुख्य सचिव आदित्य प्रसाद पाढ़ी और विकास आयुक्त आर बाला कृष्णन बैठक में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें