18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

39 केंद्रों पर स्नातक पार्ट वन व टू की परीक्षा शुरू

रांची: रांची विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू की परीक्षा 24 जून से शुरू हो गयी. पार्ट टू की परीक्षा सुबह में व पार्ट वन की परीक्षा दोपहर में ली जा रही है. पार्ट वन में 44 हजार परीक्षार्थियों के लिए 21 केंद्र व पार्ट टू में 28 हजार परीक्षार्थियों के लिए 18 […]

रांची: रांची विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू की परीक्षा 24 जून से शुरू हो गयी. पार्ट टू की परीक्षा सुबह में व पार्ट वन की परीक्षा दोपहर में ली जा रही है. पार्ट वन में 44 हजार परीक्षार्थियों के लिए 21 केंद्र व पार्ट टू में 28 हजार परीक्षार्थियों के लिए 18 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के पहले दिन कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय व परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर मुआयना किया.
योगदा सत्संग कॉलेज में उत्तरपुस्तिका कम पहुंची थी, जिसे समय रहते परीक्षा नियंत्रक ने उपलब्ध करा दिया. पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक रही. रामलखन सिंह यादव कॉलेज परीक्षा केंद्र में जगह की कमी अौर उचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण विद्यार्थियों को परीक्षा देने में काफी दिक्कत हो रही है.
परीक्षा व उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन साथ-साथ
रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने समय पर परीक्षाफल प्रकाशित करने के उद्देश्य से स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू की परीक्षा के साथ-साथ उत्तर पुस्तिकाओं का भी मूल्यांकन कराने का निर्णय लिया है. इसके तहत स्नातक पार्ट वन की उत्तर पुस्तिकाअों का मूल्यांकन चार जुलाई से गोस्सनर कॉलेज में अौर स्नातक पार्ट टू की उत्तर पुस्तिकाअों का मूल्यांकन आठ जुलाई से निर्मला कॉलेज में शुरू कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें