18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटानागपुर बालिका उवि थड़पखना, 25 शिक्षक, 40 परीक्षार्थी मैट्रिक पास हुए सिर्फ 23

रांची: छोटानागपुर बालिका उच्च विद्यालय थड़पखना में छात्राएं जान जोखिम में डाल कर पढ़ाई कर रहीं हैं. विद्यालय में कुल 485 छात्राएं नामांकित हैं. कक्षा छह से 10वीं तक के लिए 12 सेक्शन हैं. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत बनाये गये भवन में पर्याप्त कमरा नहीं है. इस वजह से पुराने भवन में कक्षा […]

रांची: छोटानागपुर बालिका उच्च विद्यालय थड़पखना में छात्राएं जान जोखिम में डाल कर पढ़ाई कर रहीं हैं. विद्यालय में कुल 485 छात्राएं नामांकित हैं. कक्षा छह से 10वीं तक के लिए 12 सेक्शन हैं. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत बनाये गये भवन में पर्याप्त कमरा नहीं है. इस वजह से पुराने भवन में कक्षा संचालित की जा रही है. पुराने भवन की स्थिति काफी जर्जर है. एक कक्षा में खिड़की व दरवाजा नहीं है. छत का प्लास्टर आये दिन गिरते रहता है.
कक्षा की दीवार का प्लास्टर भी झड़ चुका है. भवन की स्थिति इतनी खराब है कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है, पर इस पर विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके अलावा विद्यालय परिसर के बीच में एक खंडहर बन चुका भवन है. भवन का दीवार में जगह-जगह दरार पड़ गयी है. उक्त भवन कभी भी धराशायी हो सकता है. भवन से सटे चापानल है, जहां छात्राएं पानी पीने जाती हैं. इसके अलावा विद्यालय कैंपस में चलने वाले प्राथमिक विद्यालय की छात्राएं भी जर्जर भवन के आसपास ही खेलती रहती हैं. ऐसे में कभी भी कोई हादसा हो सकता है. विद्यालय कैंपस में बारिश का पानी जमा रहता है.
नहीं तोड़ा पुराना भवन, ठेकेदार को मिल गया एनओसी : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय का नया भवन बनाया गया है. नया भवन निर्माण में यह शर्त रखी गयी थी कि भवन निर्माण करने वाला ठेकेदार पुराना भवन तोड़ेगा. ठेकेदार द्वारा पुराना भवन नहीं तोड़ा गया, पर उसे एनअोसी दे दी गयी. विद्यालय की प्राचार्या ने बताया कि काफी दिनों तक एनओसी नहीं दी थी, पर नये भवन की आवश्यकता होने के कारण बाद में एनओसी जारी कर दिया गया.
क्या कहती है विद्यालय की प्राचार्या : विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या रेखा सिन्हा ने बताया कि वे वर्ष 1995 से विद्यालय में कार्यरत हैं. 90 की दशक में विद्यालय में 1200 तक छात्राएं थी. धीरे-धीरे छात्राओं की संख्या कम हो गयी.
उन्हाेंने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व कक्षा छह में नामांकन पर रोक लगा दिया गया था. वर्ष 2016 में उस वर्ष की छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थी, इस कारण छात्राओं की संख्या कम थी.
विद्यालय एक नजर में
स्कूल: छोटानागपुर बालिका उच्च विद्यालय थड़पखना
स्थापना : 1934
पढ़ाई : कक्षा छह से दस तक
कुल नामांकन : 487
अौसत उपस्थिति : 250
शिक्षकों के स्वीकृत पद : 29
कार्यरत शिक्षक : 25
वर्ष 2016 में मैट्रिक परीक्षा में शामिल : 40
कुल पास परीक्षार्थी : 23
पेयजल : चापानल
किचेन शेड : नहीं
शौचालय : बना है
प्रयोगशाला : स्थिति ठीक नहीं
किस विषय के कितने शिक्षक
विषय शिक्षक
हिंदी 03
अंगरेजी 03
संस्कृत 02
उर्दू 01
गणित 02
इतिहास 03
नागरिक शास्त्र 03
भूगोल 02
जीव विज्ञान 02
रसायन 01
अर्थशास्त्र 01
संगीत 01
गृह विज्ञान 01

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें