21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई जिम्मेवारी संभालती हैं महिलाएं : लुईस

रांची:महिला बटालियन जैप-10 परिसर, होटवार में गुरुवार को बच्चों के लिए किलकारी नाम के क्रेच (बाल गृह) का उदघाटन समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने किया. डीआइजी जैप रेजी डुंगडुंग की सलाह पर जैप-10 में इप्सोवा के सहयोग से खुले इस क्रेच की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाअों को एक मां की जिम्मेवारी […]

रांची:महिला बटालियन जैप-10 परिसर, होटवार में गुरुवार को बच्चों के लिए किलकारी नाम के क्रेच (बाल गृह) का उदघाटन समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने किया. डीआइजी जैप रेजी डुंगडुंग की सलाह पर जैप-10 में इप्सोवा के सहयोग से खुले इस क्रेच की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाअों को एक मां की जिम्मेवारी उठाते हुए दूसरे काम भी करने पड़ते हैं.

इसलिए क्रेच या इस जैसी दूसरी योजनाअों की अौर मांग होनी चाहिए. मंत्री ने कहा कि इस तरह का कोई प्रस्ताव यदि उन्हें मिलेगा, तो वह इस पर पहल करेंगी.

डीआइजी जैप रेजी डुंगडुंग ने कहा कि उन्होंने इस क्रेच की कल्पना महिलाओं को होनेवाली परेशानी तथा उनकी जिम्मेवारी के मद्देनजर की थी. उन्होंने कहा कि सरकार ने घोषणा की है कि राज्य के कुल पुलिस बल में 33 फीसदी महिलाएं होंगी. इसलिए अब हर कहीं स्थायी क्रेच के निर्माण की पहल होनी चाहिए. जैप-10 की कमांडेंट संध्या रानी मेहता ने कहा कि छह माह के प्रसव अवकाश के बाद जब बटालियन की जवान कैंप लौटती हैं, तो करीब दो वर्षों तक मुख्यालय में ही उनके पदस्थापन को प्राथमिकता दी जाती है. ऐसे में इस क्रेज की जरूरत थी. यहां महिला जवानों के बच्चे सुरक्षित माहौल में खेल व पढ़ सकेंगे.
आइपीएस वाइव्स एसोसिएशन (इप्सोवा) की अध्यक्ष डॉ पूनम पांडेय ने पुलिस के जवान तथा उनके परिवार के कल्याणार्थ किये जा रहे कार्यों के बारे बताया. उन्होंने जैप-10 के क्रेच के लिए सहायता राशि भी दी. इस मौके पर महिला जवानों ने कुंगफू-कराटे तथा उग्रवादियों के कैंप पर हमला कर उसे तबाह करने का प्रदर्शन किया. इस अॉपरेशन का नाम ‘उड़ता पंजाब’ दिया गया था. वहीं महिला बैंड ने बैंड डिस्प्लेे किया. महिलाअों के प्रदर्शन से खुश होकर मंत्री लुईस मरांडी व इप्सोवा सदस्यों ने महिला बैंड व महिला कमांडो के साथ तसवीर खिंचवायी. वहीं क्रेज में पेटिंग करने वाले तीन जवान मुन्ना कुमार, अब्दुल हामिद व राजू महतो को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन डीएसपी जैप-10 श्रद्धा केरकेट्टा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें