Advertisement
अगले माह से अवैध जमाबंदी के खिलाफ होगी कार्रवाई
रांची: रांची जिले में 30978.74 एकड़ जमीन को अवैध जमाबंदी के तौर पर चिह्नित किया है. यह आंकड़ा 135 हलकों का है. जिला प्रशासन के पास अवैध जमाबंदी के 13195 मामले हैं. सभी अंचलाधिकारी (सीओ) अपने-अपने अंचल में शिविर लगा कर इस संबंध में सूची तैयार करने में जुट गये हैं. इस बारे में डीसी […]
रांची: रांची जिले में 30978.74 एकड़ जमीन को अवैध जमाबंदी के तौर पर चिह्नित किया है. यह आंकड़ा 135 हलकों का है. जिला प्रशासन के पास अवैध जमाबंदी के 13195 मामले हैं. सभी अंचलाधिकारी (सीओ) अपने-अपने अंचल में शिविर लगा कर इस संबंध में सूची तैयार करने में जुट गये हैं. इस बारे में डीसी मनोज कुमार ने कहा कि जमीन की अवैध जमाबंदी के खिलाफ अगले माह से कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
डीसी श्री कुमार ने कहा कि जितनी भी जमीन अवैध जमाबंदी की है, उसे ऑनलाइन लाॅग इनआइडी से लॉक कर दिया गया है, ताकि उस अवैध जमाबंदी की रसीद निर्गत न हो सके. ज्ञात हो कि पूर्व में 23, 135 एकड़ जमीन को अवैध जमाबंदी के तौर पर चिह्नित किया गया था. साथ ही ऐसी जमीन को चिह्नित करने का काम जारी था. जो अंतिम रिपोर्ट आयी है, उसमें अवैध जमाबंदी का आंकड़ा 30978.74 एकड़ हो गया है. अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्र ने कहा कि सीओ द्वारा लगाये जा रहे शिविर में काफी संख्या में अवैध जमाबंदी के मामले सामने आये हैं. ऐसे लोगों को नोटिस भी जारी कर दिया गया है. इन लोगों को शीघ्र ही दोबारा नोटिस भेजा जायेगा.
क्या है अवैध जमाबंदी
जब कोई जमीन को रजिस्टर-2 में बिना किसी आधार के गलत तरीके से रैयतों के नाम दर्ज करा दिया जाता है, तो यह जमीन अवैध जमाबंदी की श्रेणी में आती है.
दोहरी जमाबंदी के भी मामले आये हैं
लगाये गये शिविर में सभी अंचलों में दोहरी जमाबंदी के भी कई मामले सामने आये हैं. इसमें कर्मचारियों की मिलीभगत से एक ही खाता, प्लॉट व रकबा को दो व्यक्तियों के नाम पर चढ़ा दिया जाता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement