Advertisement
सांप से बचने, पकड़ने व काटने का इलाज सीख रहे हैं नक्सली
रांची: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी अपने हथियारबंद कैडर को जहरीले सांपों से बचने, उसे पकड़ने और काटने पर इलाज के तरीके सीखा रहे हैं, ताकि बरसात में संगठन के सदस्यों को सांप काटने से जान न गंवानी पड़े. सूत्रों के मुताबिक इसकी ट्रेनिंग देने के लिए संगठन ने झारखंड, छत्तीसगढ़ में अपने ट्रेनर को […]
रांची: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी अपने हथियारबंद कैडर को जहरीले सांपों से बचने, उसे पकड़ने और काटने पर इलाज के तरीके सीखा रहे हैं, ताकि बरसात में संगठन के सदस्यों को सांप काटने से जान न गंवानी पड़े. सूत्रों के मुताबिक इसकी ट्रेनिंग देने के लिए संगठन ने झारखंड, छत्तीसगढ़ में अपने ट्रेनर को भेजा है. ट्रेनिंग शिविर लगा कर दी जा रही है.
उल्लेखनीय है कि माओवादी संगठन के हथियारबंद सदस्य बरसात के वक्त भी जंगलों में रहते हैं. इस दौरान जंगल में सांप ज्यादा निकलते हैं. कई बार सांप काटने की वजह से जान चली जाती है. इसलिए संगठन के सदस्यों को सांप काटने पर तत्काल इलाज शुरू करने की ट्रेनिंग दी जा रही है.
इसके तहत सांप काटने की जगह को काट कर जहर निकालना आदि तरीके शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक संगठन ने सांप काटने के बाद दिये जाने वाले इंजेक्शन भी कुछ दस्तों को उपलब्ध कराये हैं, ताकि सांप काटने से किसी की मौत न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement