Advertisement
ग्राम स्तर पर तैयार करें कृषि की योजनाएं : मुख्य सचिव
रांची: मुख्य सचिव राजाबला वर्मा ने कृषि प्रक्षेत्र को बढ़ावा देने के लिये सभी जिलों में ग्राम स्तर पर कृषि योजना तैयार करने का नि र्देश दिया है. उन्होनें कहा कि अब तक कृषि प्रक्षेत्र में 65 हजार युवकों के चयन के लक्ष्य के विरुद्ध 57,624 युवकों का चयन किया गया है. साथ ही चयनित […]
रांची: मुख्य सचिव राजाबला वर्मा ने कृषि प्रक्षेत्र को बढ़ावा देने के लिये सभी जिलों में ग्राम स्तर पर कृषि योजना तैयार करने का नि र्देश दिया है. उन्होनें कहा कि अब तक कृषि प्रक्षेत्र में 65 हजार युवकों के चयन के लक्ष्य के विरुद्ध 57,624 युवकों का चयन किया गया है. साथ ही चयनित युवकों में से 40 हजार को आत्मा द्वारा प्रशिक्षित किया जा चुका है.
मुख्य सचिव सोमवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला के केवीके, आत्मा और सहकारिता पदाधिकारियों को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 30 जून तक ग्राम स्तर पर डाटा तैयार करें. राजबाला वर्मा ने पदाधिकारियों से कहा कि वे बंजर भूमि पर अरहर और मड़ुआ की खेती के लिये किसानों को प्रोत्साहित करें.
10 लाख किसानों का बीमा कराने का लक्ष्य
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से राज्य में 10 लाख किसानों का बीमा कराने का लक्ष्य है, जिसके विरुद्ध अभी तक मात्र 58 हजार किसानों ने फसल बीमा करवाया है. उन्होनें लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा कि इस कार्य में कृषक मित्रों को लगायें, ताकि 31 जुलाई तक लक्ष्य पूरा हो सके. उन्होंने किसानों में जागरूकता लाने के लिये कैंप लगाने को भी कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement