21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिनपास की छवि धूमिल करने की कोशिश : चिकित्साधीक्षक

रांची : रिनपास के चिकित्सा अधीक्षक अशोक कुमार नाग ने कहा है कि कांके स्थित रिनपास की छवि को इन दिनों धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इन दिनों रिनपास लगातार सुर्खियों में है, क्योंकि संस्थान में होनेवाले विकास कार्यों, स्थापना, वित्तीय मामलों व नियुक्तियों की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो […]

रांची : रिनपास के चिकित्सा अधीक्षक अशोक कुमार नाग ने कहा है कि कांके स्थित रिनपास की छवि को इन दिनों धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इन दिनों रिनपास लगातार सुर्खियों में है, क्योंकि संस्थान में होनेवाले विकास कार्यों, स्थापना, वित्तीय मामलों व नियुक्तियों की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) कर रही है.
रिनपास सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नयी दिल्ली की देखरेख में संचालित होता है. इसकी स्थापना, वित्तीय, विकास सभी प्रकार के मामलों का सर्वेक्षण व समीक्षा हर वर्ष की जाती है. इसकी रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय में सौंपी जाती है. पिछले कुुछ दिनों से समाचार पत्रों द्वारा नियुक्ति, विकास, स्थापना व वित्तीय अनियमितता की बिना जांच-पड़ताल किए आरोप लगाया जा रहा है.
इससे संबंधित चिकित्सक ही नहीं, रिनपास की प्रतिष्ठा पर भी सवाल उठ रहा है. यहां की नियुक्तियां, वित्तीय अनियमितता, दवा क्रय एवं एएमसी सीटी स्कैन पर सवालिया निशान खड़ा किये गये हैं, जबकि नियुक्तियां गठित समिति द्वारा की गयी थी. इसमें सरकार के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि भी शामिल रहे हैं.
दवा की खरीदारी नियमानुसार गठित क्रय समिति द्वारा निविदा निष्पादन के बाद किया गया था. जो 20 लाख दवा गलत तरीके से खरीदने का आरोप मुझ पर लगा है, वह बिल्कुल निराधार है. मेरा कोई अपना दवा फर्म नहीं है. दवा एक्सपेटोरेंट कंपनी से खरीदी गयी है. पुस्तकालय के लिए पुस्तकों की खरीद जीओसी के नियम के अनुसार की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें