18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्थायी मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेजों में नामांकन पर रोक

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल से शैक्षणिक सत्र 2015-17 के लिए स्थापना अनुमति प्राप्त (अस्थायी मान्यता प्राप्त) इंटर कॉलेजों के अगले शैक्षणिक सत्र में नामांकन पर रोक लगा दिया है. जैक ने 2017 की इंटर परीक्षा तक ही अपने कॉलेज से विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी है. जैक द्वारा जारी विज्ञप्ति में […]

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल से शैक्षणिक सत्र 2015-17 के लिए स्थापना अनुमति प्राप्त (अस्थायी मान्यता प्राप्त) इंटर कॉलेजों के अगले शैक्षणिक सत्र में नामांकन पर रोक लगा दिया है. जैक ने 2017 की इंटर परीक्षा तक ही अपने कॉलेज से विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी है. जैक द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगर कॉलेज सत्र 2015-17 से आगे के लिए नामांकन लेता है, तो कक्षा 11वीं की परीक्षा की जिम्मेदारी जैक की नहीं हाेगी.
स्थापना अनुमति की निर्धारित समय समाप्त होने के बाद अगर कोई कॉलेज बिना प्रस्वीकृति (स्थायी मान्यता)के नामांकन लेता है, तो उसकी स्थापना अनुमति भी समाप्त कर दी जायेगी. कॉलेज अगर एक वर्ष के अंदर प्रस्वीकृति की शर्त को पूरा नहीं करता है तो किसी भी परिस्थिति में कॉलेज को अागे स्थापना अनुमति नहीं मिलेगी. राज्य में शैक्षणिक सत्र 2015-17 के लिए 20 कॉलेजों को स्थापना अनुमति मिली है. जैक ने राज्य के वैसे इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को भी अपने कॉलेज से परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी है, जिसके प्रस्वीकृति का मामला जैक या स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के स्तर पर लंबित है.
11वीं की परीक्षा नौ से
शैक्षणिक सत्र 2015-17 के लिए 11वीं की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है. कक्षा 11वीं की परीक्षा नौ से 18 जुलाई तक होगी. परीक्षा दो पाली में होगी. प्रश्न पत्र व उत्तरपुस्तिका के लिए स्कूल-कॉलेज 23 जून तक मांग पत्र जमा कर सकेंगे. मांग पत्र जैक कार्यालय रांची व दुमका प्रमंडल के लिए दुमका क्षेत्रीय कार्यालय एवं पलामू प्रमंडल के लिए प्रमंडलीय कार्यालय मेदिनीनगर में जमा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें