11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैराना में हिंदुओं पर अत्याचार हुआ : गिरिराज

रांची: केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कैराना में अल्पसंख्यक हिंदू जो जिंदगी जी रहे हैं, भगवान न करे कि देश में कहीं और वैसी स्थिति हो. कैराना में 30 प्रतिशत हिंदू थे, जो अब मात्र 8 प्रतिशत रह गये हैं. लोगों को भगा दिया गया या मार दिया गया. हिंदुओं […]

रांची: केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कैराना में अल्पसंख्यक हिंदू जो जिंदगी जी रहे हैं, भगवान न करे कि देश में कहीं और वैसी स्थिति हो. कैराना में 30 प्रतिशत हिंदू थे, जो अब मात्र 8 प्रतिशत रह गये हैं. लोगों को भगा दिया गया या मार दिया गया. हिंदुओं के साथ अत्याचार हुआ है. अखिलेश सरकार की जुबान बंद हो गयी है. यह सेक्युलर स्टेट कहने वाले लोग हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री ने सवाल उठाया कि क्या आजाद भारत में 1947 के बंटवारे के बाद भारत में वे लोग जो यहां बहुसंख्यक रूप में हैं, लेकिन उस गांव में अल्पसंख्यक के रूप में हैं, वहां रहने का अधिकार नहीं है? उनको सुरक्षा का अधिकार नहीं? ऐसे सवाल जब उठते हैं तो हाय-तौबा मच जाती है. जब दादरी की घटना सही थी तो उसे झूठा बता कर देश में हंगामा किया गया. सेक्युलर का मतलब है सबका हाथ, सबका विकास. अगर कैराना के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार हुआ है तो उसके विरोध में भी आवाज उठनी चाहिए. यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव झूठा प्रचार कर रहे हैं.
विकास का संदेश लेकर जा रहे हैं पलामू
गिरिराज सिंह ने कहा कि झारखंड आने का उद्देश्य भारत सरकार द्वारा पिछले वर्ष में किये गये कार्य को जनता के समक्ष रखना है. केंद्र सरकार विकास पर्व मना रही है, जिसे लेकर वे पलामू जा रहे हैं. दो वर्ष में जिन क्षेत्रों में काम किया है मसलन रेल, सड़क, ऊर्जा, इ-गवर्नेंस, स्किल डेवलपमेंट आदि की जानकारी लोगों को देंगे.
सुपर सेक्युलर बनने की कर रहे हैं कोशिश
झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बीच बढ़ रही नजदीकी के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि बाबूलाल विपक्ष की राजनीति कर रहे हैं. सत्ता के लिए वे सुपर सेक्युलर बनने की प्रयास कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें