वहीं दूसरी ओर पुलिस ने कृष्ण सिंह के पास से एक देशी पिस्टल, एक गोली और एक मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार लोगों ने अपने दो साथी गणेश सिंह और सूरज का नाम भी पुलिस को बताया है, जो भागने में सफल रहे. इनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. यह जानकारी बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने दी.
Advertisement
मुखिया से रंगदारी मांगनेवाले दो धराये
रांची: बेड़ो थाना क्षेत्र के जामटोली निवासी मुखिया सुनील खलखो से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस की टीम ने दो लोगाें को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में गड़गांव निवासी हेमंत सिंह और कृष्ण कुमार शामिल हैं. हेमंत के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, तीन गोली, दो मोबाइल और रंगदारी में वसूले गये […]
रांची: बेड़ो थाना क्षेत्र के जामटोली निवासी मुखिया सुनील खलखो से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस की टीम ने दो लोगाें को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में गड़गांव निवासी हेमंत सिंह और कृष्ण कुमार शामिल हैं. हेमंत के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, तीन गोली, दो मोबाइल और रंगदारी में वसूले गये पांच हजार रुपये बरामद किये हैं.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि सुनील खलखो से 12 जून को फोन कर पार्टी के नाम पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. मामले को लेकर सुनील खलखो की शिकायत पर 13 जून को केस दर्ज किया गया था. घटना के बाद एसएसपी के निर्देश पर बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. अपराधियों ने रंगदारी लेने के लिए सुनील खलखो को करमचंद भगत कॉलेज के पीछे स्थित जरिया जंगल में बुलाया था. इस बात की सूचना पहले से पुलिस को मिल चुकी थी. सूचना के बाद पुलिस जंगल पहुंची और दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो लोग भागने में सफल रहे.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल हेमंत कुमार के पास से बरामद किया गया है. सूरज इस गिरोह का मास्टर माइंड है. वह पहले से पीएलएफआइ के उग्रवादियों के संपर्क में रह चुका है. सूरज पूर्व में जमीन कारोबार से भी जुड़ा था. सूरज का जमीन को लेकर विवाद बेड़ाे थाना क्षेत्र के जहानाबाद निवासी मंगल सिंह मुंडा से था. इस विवाद में सूरज सिंह कुछ दिन पहले अपने साथियों के साथ मिल कर मंगल सिंह मुंडा पर फायरिंग कर चुका है. ग्रामीण एसपी के अनुसार इस गिरोह में शामिल अधिकांश लोगों का पहले से कोई अापराधिक रिकॉर्ड नहीं है. सभी ने सूरज के साथ मिल कर नया गिरोह तैयार किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement