21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब खुली नींद: संस्थागत प्रसव में झारखंड काफी पीछे, 42 डॉक्टरों पर कार्रवाई

रांची : संस्थागत प्रसव (अस्पतालों में डिलिवरी) में झारखंड काफी पीछे है. वर्ष 2015-16 का डाटा आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने राज्य के 42 चिकित्सकों पर प्रशासनिक कार्रवाई का आदेश दिया है. उन्होंने इन चिकित्सकों को निंदन की सजा देने और एक वेतन वृद्धि रोकने का आदेश दिया है. इस मामले में […]

रांची : संस्थागत प्रसव (अस्पतालों में डिलिवरी) में झारखंड काफी पीछे है. वर्ष 2015-16 का डाटा आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने राज्य के 42 चिकित्सकों पर प्रशासनिक कार्रवाई का आदेश दिया है. उन्होंने इन चिकित्सकों को निंदन की सजा देने और एक वेतन वृद्धि रोकने का आदेश दिया है. इस मामले में झारखंड के कई जिले राष्ट्रीय औसत से काफी पीछे हैं. संस्थागत प्रसव का राष्ट्रीय औसत 41 फीसदी से अधिक है,जबकि झारखंड के कई जिलों और अस्पतालों में यह औसत 30 फीसदी से भी कम है. 30 फीसदी से कम संस्थागत प्रसव वाले अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सकों से लेकर सिविल सर्जनों तक कार्रवाई की गयी है.
अस्पताल में निबंधन कराया पर डिलिवरी नहीं
विभागीय सूत्रों ने बताया कि विभाग द्वारा अब प्रति दिन एचआरएमएस तैयार किया जाता है. इसमें अस्पतालों में आने वाले मरीजों से लेकर किये गये इलाज तक का ब्योरा दिया जाता है. वर्ष भर के डाटा विश्लेषण में पाया गया कि किसी अस्पताल में यदि कोई गर्भवती महिला चेक अप कराने आयी, तो उसकी डिलिवरी उसी अस्पताल में न होकर अन्यत्र हुई है. यानी कि एक अस्पताल में कुल 100 गर्भवती महिलाओं ने पहली बार निबंधन कराया, लेकिन डिलेवरी के वक्त यह संख्या घट कर दो से 30 पर आ गयी, जबकि विभाग के नियमानुसार जितनी महिलाओं ने निबंधन कराया है, उन सबकी डिलिवरी उसी अस्पताल में होनी चाहिए. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की ओर से लापरवाही बरती गयी है. इस कारण पहली बार विभाग ने बड़े पैमाने पर सिविल सर्जनों, प्रभारी चिकित्सकों व आरसीएच पदाधिकारियों पर कार्रवाई का आदेश दिया है.
इन चिकित्सकों को भी दोषी माना गया
प सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ उगेश्वर राम, बड़ा जामदा के डॉ धर्मेंद्र कुमार, मंझारी के डॉ सनातन चातर, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ जगत भूषण प्रसाद, मुसाबनी के डॉ प्रभावती टोपनो. धनबाद के जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिन्हा, गोविंदपुर के डॉ विजेंद्र कुमार प्रधान. दुमका के जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ मो. जावेद, दुमका रामगढ़ के डॉ संजय कुमार मिश्र.जामताड़ा जिले के जिला आरसीएच पदाधिकारी व सिविल सर्जन डॉ मार्शल आइंद, कुंडहीत के डॉ सिद्धेश्वर बास्की व गुमला के सिविल सर्जन डॉ योगेंद्र प्रसाद सांगा. पाकुड़ के जिला आरसीएच पदाधिकारी व सिविल सर्जन डॉ नलिनीकांत मेहरा. जमशेदपुर के जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ उमाशंकर प्रसाद
पांच सिविल सर्जन पर भी होगी कार्रवाई
मंत्री ने गुमला, चाईबासा, जामताड़ा, पाकुड़ और धनबाद के सिविल सर्जन पर भी कार्रवाई का आदेश दिया है. चिकित्सकों के अलावा 19 ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर(बीपीएम) और पांच ब्लॉक डाटा मैनेजर(बीडीएम) पर भी कार्रवाई का आदेश दिया गया है.
चिकित्सकों को निंदन की सजा व एक वेतनवृद्धि रोकने का आदेश
अस्पताल प्रतिशत प्रभारी चिकित्सक जिन पर कार्रवाई हुई
धनबाद निरसा 2.30 डॉ पुष्पा
धनबाद बाघमारा 4.03 डॉ मनीष कुमार
रांची कांके 8.98 डॉ करीम साबरी
धनबाद झरिया-जोड़ापाेखर 10.34 डॉ नंदन कुमार
बोकारो चास 10.71 डॉ विघ्नेश्वर मिश्रा
धनबाद बलियापुर 11.03 डॉ शोभा कुमार
धनबाद गोविंदपुर 11.92 डॉ विजेंद्र कु प्रधान
सरायकेला इचागढ़ 12.82 डॉ हरेंद्र सिंह मुंडा
सरायकेला गम्हरिया 13.69 डॉ बलराम मुर्मू
धनबाद जिला 13.80 सीएस डॉ चंद्रिका सिंह
बोकारो बेरमो 14.44 डॉ नमिता सिन्हा
गिरिडीह बेंगाबाद 14.53 डॉ संतोष कुमार
गुमला डुमरी 15.03 डॉ राजीव कुमार
गुमला चैनपुर 15.93 डॉ बुक्का उरांव
धनबाद तोपचांची 16.09 डॉ बेनू भारती
पाकुड़ पकुड़िया 16.26 डॉ अमित रंजन
दुमका रामगढ़ 17.63 डॉ संजय कुमार मिश्रा
देवघर देवीपुर 18.88 डॉ रविरंजन
गिरिडीह डुमरी 19.54 डॉ अजय कुमार
पाकुड़ लिट्टीपाड़ा 19.69 डॉ अरविंद एक्का
दुमका शिकारीपाड़ा 19.75 डॉ शंकर प्रसाद
खूंटी अड़की 19.96 डॉ अशोक कुमार
सिमडेगा कुरडेग 21.50 डॉ एजाजुद्दीन अशरफ
जिला आरसीएच पदाधिकारी
प. सिंहभूम चक्रधरपुर 24.36 डॉ चंद्रभूषण चौधरी व डॉ शंकर टुडू
पाकुड़ सदर 25.09 सीएस डॉ नलिनीकांत मेहरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें