यह मामला मंगलवार को मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में साप्ताहिक समीक्षा के दौरान प्रकाश में आया. मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने मामले को गंभीरता लिया. साथ ही जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव को जांच के लिए पत्र भेजने और झालको के एमडी, कनीय अभियंता भूमिका की जांच करने का आदेश दिया. श्री वर्णवाल ने कहा कि इन दोनों के खिलाफ जांच में गबन की बात आती है, तो इनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की जाये. समीक्षा के दौरान गुमला के बिशुनपुर के जेहनगुटवा में अनुसूचित जनजाति आवासीय मध्य विद्यालय के पिछले दो वर्षों से बंद होने का मामला भी जन संवाद केंद्र में उठा. इस पर अधिकारियों की ओर से बताया गया कि इस संबंध में विकास भारती से एमओयू हुआ है. फिलहाल यह मध्य विद्यालय बंद नहीं है.
कहा : इस प्रकरण में जो भी दोषी होंगे, उन अधिकारियों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जायेगा. पलामू पाटन के जलील अंसारी की पुत्री के साथ दुष्कर्म करनेवाला आरोपी को अभी तक नहीं गिरफ्तार किये जाने से संबंधित मामले में एक टीम गठित कर जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल एवं युवा विभाग के एक मामले में कुणाल दीप की शिकायत थी कि उसे 12 जुलाई 2015 को झारखंड राज्य पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में प्रथम स्थान मिला, पर उसे आज तक खेल प्रमाण पत्र नहीं मिला है. इस पर श्री वर्णवाल ने अधिकारियों को आज ही प्रमाण पत्र दिलाने का आदेश जारी किया, साथ ही फेडरेशन के अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया.