17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले लालू, मोदी को विश्व का पीएम बना देना चाहिए

रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रविवार को रांची पहुंचे. स्टेट गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. कहा : न काला धन आया और न ही किसी के खाते में 15 लाख रुपये गये़ हां, कितनों के काले धन सफेद जरूर हो गये़ देश में अच्छे […]

रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रविवार को रांची पहुंचे. स्टेट गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. कहा : न काला धन आया और न ही किसी के खाते में 15 लाख रुपये गये़ हां, कितनों के काले धन सफेद जरूर हो गये़ देश में अच्छे दिन का वादा कर नरेंद्र मोदी विदेश भ्रमण में व्यस्त है़ं अब तो ऐसा लगता है कि एक पद क्रिएट कर उन्हें विश्व का प्रधानमंत्री बना देना चाहिए़ देश के युवाओं, गरीबों, किसानों, मजदूरों और महिलाओं से उन्हें कोई लेना-देना नहीं रह गया है़ उन्होंने कहा- दो वर्ष बीत गये, कोई भी वादा पूरा किया नहीं हुआ़ भाजपा और आरएसएस मिल कर देश में धार्मिक उन्माद फैलाने में जुटे है़ं.
सभी की संपत्ति की जांच हो : लालू ने कहा : गो-रक्षा की दुहाई देनेवाले लोग नीलगायों को मरवा रहे है़ं एक मंत्री मारने का आदेश दे रहा है, तो दूसरा उससे दु:खी है़ अगर मेनका गांधी को नीलगायों के मरने से इतना ही दुख है, तो उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए़ असम में भाजपा की जीत पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा : अगर दम था, तो बंगाल, तमिलनाडु, बिहार में भाजपा क्यों नहीं जीती़ जो हाल बिहार में हुआ, वही हाल यूपी में भी होगा़ चुनाव नजदीक देख मधुमक्खी की तरह यूपी में नेता जम रहे है़ं देश में कुछ साधु-संतों को छोड़ सभी की संपत्ति की जांच होनी चाहिए़ बाबा रामदेव तो दवा बेच कर पैसे कमा रहे है़ं.
रघुवर, हेमंत हमारे बनाये नेता : लालू प्रसाद ने कहा : मुझे झारखंड का विरोधी कह कर बदनाम किया गया. मेरे ही कारण झारखंड अलग राज्य बना़ मेरी ही मांग पर ही राज्य में आदिवासी सीएम बने़ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा : रघुवर, हेमंत सभी मेरे बनाये नेता-विधायक है़ं.

रघुवर दास राज्य में आदिवासी, दलित व पिछड़ा विरोधी काम कम रहे है़ं भाजपा ने उत्तराखंड की तरह झारखंड में भी लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है. गलत तरीके से झाविमो के विधायकों को अपने पक्ष में किया़ भाजपा ने राज्यसभा चुनाव में पैसे के बल पर लोकतंत्र को कलंकित करने का काम किया है.

बेच दिये रांची के जंगल, पहाड़ : लालू प्रसाद ने रांची के बदलते मौसम पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा : कभी रांची को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया गया था. मगर आज रांची की आबो-हवा बदल चुकी है. पहाड़, नदी, जंगल सभी बेच दिये गये. रांची में इतनी गरमी नहीं पड़ती थी़.
आज कोर्ट में हाजिर होंगे : चारा घोटाले के आरसी 38ए/96 मामले में लालू प्रसाद सोमवार को सीबीआइ की विशेष अदालत में उपस्थित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें