30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा : दो मई से राजभवन के समक्ष दे रहे थे धरना, धरना में शामिल पारा शिक्षक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

रांची : टेट पास पारा शिक्षक बसंत कुमार(37 वर्ष) की मौत सड़क दुर्घटना में जख्मी होने के बाद रिम्स में हो गयी़ वे राजभवन के समक्ष दो मई से सेवा स्थायीकरण की मांग को लेकर झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षक संघ के साथ धरना दे रहे थे़ गुरुवार की सुबह आठ बजे वे […]

रांची : टेट पास पारा शिक्षक बसंत कुमार(37 वर्ष) की मौत सड़क दुर्घटना में जख्मी होने के बाद रिम्स में हो गयी़ वे राजभवन के समक्ष दो मई से सेवा स्थायीकरण की मांग को लेकर झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षक संघ के साथ धरना दे रहे थे़ गुरुवार की सुबह आठ बजे वे कांके रोड में रहनेवाले संबंधी के घर स्नान करने जा रहे थे़ उसी समय एक ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया़.
गंभीर रूप से घायल होने के बाद पुलिस ने उन्हें रिम्स पहुंचाया़ वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया़ वे रामगढ़ के निवासी थे और उत्क्रमित मध्य विद्यालय रोहनियागढ़ में कार्यरत थे़ घटना के बाद गुरुवार दिन के साढ़े ग्यारह बजे टेट पास पारा शिक्षक संघ के पदाधिकारी रिम्स पहुंचे़.

रिम्स गेट पर संघ के प्रदेश संयोजक बजरंग प्रसाद के नेतृत्व में झारखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी की़ संघ ने मृतक के आश्रितों को दस लाख रुपये मुआवजा और परिजन को नौकरी देने की मांग कर रहे थे़ प्रदर्शन में छात्र नेता मनोज कुमार सहित संघ के कई पदाधिकारी शामिल थे़ बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया, तो प्रदर्शन समाप्त हुआ़ सूचना मिलते ही परिजन रामगढ़ से रिम्स पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर रामगढ़ चले गये़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें